1st Bihar Published by: Shushil Updated Thu, 01 Jul 2021 11:35:35 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है जहां अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। नाले से शव को बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जगलाल उच्च विद्यालय कैंपस स्थित नाला से युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान ततारपुर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज निवासी ऑटो ड्राइवर सोनू मंडल के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। मृतक दशवीं कक्षा का छात्र था और रिकाबगंज में किराए के मकान में रहता था।
बुधवार की शाम 6 बजे युवक घर से निकला था जो देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका और आज सुबह उसका शव नाले में फेंका मिला। परिजनों ने बताया कि कुंदन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। घर के चिराग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।