नवरात्रा में कौन मछली खिला दिया कि बेचारे का नसे दब गया : तेजस्वी पर सम्राट का हमला : यह भगवान का श्राप है

 नवरात्रा में कौन मछली खिला दिया कि बेचारे का नसे दब गया : तेजस्वी पर सम्राट का हमला : यह भगवान का श्राप है

SHEOHAR : शिवहर की एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद की चुनावी सभा में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शामिल हुए और वहां की जनता से लवली आनंद को जिताने की अपील की। वही इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ उन्होंने जमकर हमला बोला। 


उन्होंने कहा कि पता नहीं तेजस्वी को कौन सी मछली खिला दिया कि बेचारे का नस ही दब गया। तेजस्वी छोटे भाई हैं, कामना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें। वैसे नवरात्रि में मछली खाने की सजा भगवान ने तेजस्वी को दी है। भला कोई नवरात्रा और सावन में मांस-मछली खाता है क्या?


सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में लालू का जब राज था तब एक व्यक्ति को आरक्षण नहीं मिला। वर्ष 1990 से 2005 तक लालू-राबड़ी सिर्फ बोलते रहे लेकिन किसी को आरक्षण नहीं दिया। लेकिन लालू ने आरक्षण अपने परिवार को दे दिया है। जब खुद सीएम के पद से हटे तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिये और बेटे को डिप्टी सीएम के साथ एक और बेटे को मंत्री बना दिया। उन्होंने कहा कि जब लालू का बेटा क्रिकेट नहीं खेल पाया और पानी ढोते रह गया तब लालू ने कहा कि इसको बिहार का उपमुख्यमंत्री बना दो। और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बन गये। 


सम्राट चौधरी ने कहा कि आजकल बेचारे तेजस्वी यादव चिंतित हैं। न जाने कौन उनको मछली खिला दिया है कि उनका नसे दब गया है। अभी तो 33 साल उम्र है और अभी से वह व्हील चेयर पर घूम रहा है। कौन मछली खिला दिया कि नसे दब गया। यह सब भगवान का श्राप है। नवरात्रा में भला कोई मछली खाता है? लेकिन हेलिकॉप्टर में तेजस्वी ने मछली खाया और लालू सावन में मटन खिला रहे थे। ई सब देखकर ऐसा लगता है कि भगवान सब देख रहा है और यह सब देखकर भगवान अपना काम भी कर रहे हैं।