ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीज का कैसे रखें ख्याल, यहां जानें जरुरी बातें...

1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Aug 2020 01:06:06 PM IST

होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीज का कैसे रखें ख्याल, यहां जानें जरुरी बातें...

- फ़ोटो

DESK :देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है. संक्रमित मरीजों की बढती संख्या और अस्पतालों में बेड की कमी के कारण सरकार ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में ही इलाज करने की बात कही है. अब अस्पतालों में कोरोना के गंभीर मरीजों को ही इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है. मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार कोरोना से हल्के संक्रमित रोगियों का होम आइसोलेशन में बेहतर रिकवरी होता है. आइये जानते हैं होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमितों की कैसे देखभाल की जाती है.

1. पेशेंट को एक कमरे में अकेले और बच्चों-बुजुर्गों से दूर रहना चाहिए.

2. मरीज को हर वक़्त ट्रिपल लेयर मास्क पहनें रहना चाहिए. मेडिकल अफसर के निर्देश मुताबिक मास्क को हर आठ घंटे में चेंज कर दें या साफ़ कर दें.

3. यूज्ड मास्क को डिस्पोज करने से पहले एक परसेंट सोडियम हाइपोसॉल्यूशन में आधे घंटे के लिए डालकर उसे विसंक्रमित करेंगे इसे बाद ही इसे डिस्कार्ड करना सही है.

4. लिक्विड चीज़ें लेते रहें और हाइड्रेटेड रहें। समय-समय पर बॉडी टेम्परेचर चेक करते रहें. साथ ही बीकॉम्प्लेक्स और विटामिन सी की टेब्लेट्स लेते रहें.

5. मरीज समय-समय पर अपने हाथ साबुन और पानी से धोते रहें.

6. घर के किसी भी सदस्य के साथ अपना कोई सामान शेयर न करें.

7. अपनी बॉडी का टेम्प्रेचर और अन्य जांच दिन में दो बार करके केयर टेकर या चिकित्सा अधिकारी को बताते रहें.

8. कम्प्लीट रेस्ट करना होगा.


मरीज की देखभाल करने वालों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए 

1. केयर टेकर को मरीज के साथ ट्रिपल लेयर मास्क पहनना चाहिए और इस्तेमाल के बाद इसे सही तरीके से फेंक देना चाहिए. साथ ही मुंह और नाक को छूने से बचें.

2. मरीज के साथ होने पर ग्लव्स का इस्तेमाल करें. ग्लव्स पहनने और उतारने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ़ करें.

3. मरीजों के यूज किए बर्तनों को साफ करने के दौरान ग्लव्स का इस्तेमाल करें. इसके बाद ग्लव्स को डिसइन्फेक्ट जरुर करें बाद में हाथों को धो लें.

4. मरीज के कमरे की सतहों जैसे हैंडल, डोर नॉब को 1 परसेंट हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से साफ करें.

5. हैंड हाइजीन का हमेशा ध्यान रखें और हाथ धोने के बाद सुखाने के लिए डिस्पोजेबल पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें.

6. मरीजों का ध्यान रखने वाले भी समय-समय पर अपना तापमान चेक करते रहें और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं. कभी कभी मरीज की देखभाल करने वाले भी संक्रमित हो जाते हैं.

7. मरीज को खाना उसके कमरे में ही दें.