SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Sep 2020 07:08:58 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. अविवाहित बहन के प्रेग्नेंट होने पर सगे भाई ने ममेरे भाई और बहनोई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. शव को छुपाने की नियत से पईन में फेंक दिया. यह दिल दहला देने वाली वारदात पटना के कादिरगंज थाने के बारा-भेड़गांवा कोल्हाचक पथ स्थित बारा गांव के पास की है.
बताया जा रहा है कि युवती नालंदा के इस्माइलपुर थाना इलाके की रहने वाली है. पड़ोस के गांव के ही युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. तभी युवती के भाई को जानकारी मिली कि उसकी बहन प्रेग्नेंट है, जिसके बाद उसने मर्डर का पूरा प्लान तैयार कर लिया. पहले युवति को जहानाबाद बुआ के यहां लाया गया. बुधवार को देर शाम उसका भाई वहां पहुंचा और घर जाने की बात कह कर उसे लेकर निकल गया. लेकिन घर जाने के बजाय वे लोग बारा गांव के पास पहुंचे और ममेरे भाई और कादिरगंज के ही रहने वाले बहनोई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को पईन में फेंक दिया.
इसी बीच पांडेय बिगहा गांव के कुछ लोग गाड़ी से जा रहे थे.तभी ये सभी गाड़ी को पुलिस की जीप समझकर भागने लगे. दो लोग भाग निकले पर युवती का भाई पकड़ा गया. ग्रामीणों को लगा कि युवक वाहन चोर है, सबने उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से बाइक की चाबी मिली. वहीं बारा गांव के पास एक बाइक भी मिली. पुलिस ने उस चाबी से बाइक स्टार्ट की तो वह चलने लगा. इसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने उसी जगह शव होने की खबर दी. इसी आधार पर पुलिस को शक हुआ और युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बता दी.
भाई ने बताया कि उसकी बहन का प्रेम प्रसंग पास के गांव के युवक के साथ था. वह कई बार घर से उस युवक के साथ भाई चुकी थी. काफी समझाने पर भी नहीं मानी. कुछ महीने पहले उसे वहां से जहानाबाद बुआ से घर भेजा गया था.अंत में घर-परिवार की इज्जत-प्रतिष्ठा को बचाने के लिए उसने बहन की हत्या कर दी. बुधवार को साजिश के तहत अपने ममेरे भाई और बहनोई के साथ बुआ के घर पहुंचा और बहन को साथ लेकर घर के लिए निकला. पर वहां से बाइक से जहानाबाद से नदौल होते ओकरी पथ से आते हुए रात नौ व 10 बजे के बीच बारा गांव से उत्तर पहुंचे. यहां लाकर बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पईन में फेंक दिया. पुलिस ने भाई को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो अन्य की तलाश में जुट गई है.