1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 01 Sep 2023 07:25:21 AM IST
- फ़ोटो
MUMBAI : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पिछले कुछ दिनों से देश की राजनीति की केंद्र बनी हुई है। इसका कारण वहां कल से शुरू हुई विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की दो दिवसीय बैठक है। इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के 26 दलों के नेता शामिल होंगे। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि यहां तमाम राजनीतिक दल के नेता भले ही एकजुट होने की बात कर लें।
लेकिन मुंबई में लगे पोस्टर कुछ अलग ही हकीकत बयां कर रहे हैं। कहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं तो कहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसने वाला बैनर लगाया गया है। तो कहीं राहुल को पीएम बनाने वाले।
दरअसल, मुंबई के सांताक्रूज स्थित फाइव स्टार होटल ग्रैंड हयात में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक हो रही है। यहां बैठक के बीच एयरपोर्ट से लेकर बैठक स्थल तक सड़कों पर तमाम पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, अखिलेश यादव और कई अन्य नेताओं का नाम शामिल है।
इस बीच विपक्षी गठबंधन नेताओं में नीतीश कुमार सबसे बड़ा चेहरा हैं। बैठक से पहले मुंबई की सड़कों पर नीतीश कुमार को लेकर तमाम पोस्टर भी लगाए गए हैं। इनमें नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट के तौर पर पेश किया गया है। इन पोस्टरों में बड़े-बड़े अक्षरों में 'देश मांगे नीतीश कुमार' के नारे लिखे गए हैं।
वहीं, बैठक स्थल पर विपक्षी गठबंधन का बैनर लगा है जिसका स्लोगन है, जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया। ठीक उसके पास में ही बाल ठाकरे का संदेश लिखा बैनर लगाया गया है कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा।इसके साथ ही मुंबई की अलग-अलग सड़कों पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और कई अन्य विपक्षी नेताओं के होर्डिंग लगाए गए हैं।