सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 27 रन बनाते ही रोहित कर देंगे...

1st Bihar Published by: 8 Updated Mon, 08 Jul 2019 11:07:44 AM IST

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 27 रन बनाते ही रोहित कर देंगे...

- फ़ोटो

ICC World Cup 2019 : हिट मैन से विख्यात रोहित शर्मा का विश्व कप में लगातार हिट शो जारी है. अपनी तूफानी के दम पर इस विश्व कप में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. अगर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 रन की पारी खेलते ही वो वर्ल्ड कप का एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप के आठ मैचों में पांच शतक के साथ अब तक 647 रन बना चुके हैं. विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे. आपको बता दें कि रोहित दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज भी बने जिन्होंने विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा पांच शतक भी लगाए हैं. इस विश्व कप में रोहित शर्मा अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.