1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 22 Aug 2019 10:09:06 AM IST
- फ़ोटो
DESK: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज से एंटीगुआ में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इसी मैदान पर अपना अभ्यास मैच भी खेला था. इस पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, क्योंकि विकेट पर हल्की घास है और समुद्र के किनारे होने की वजह से यहां तेज हवा भी चलती है. रोहित शर्मा वनडे और टी-20 में तो सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो पांच या छह नंबर पर ही बल्लेबाजी करते आए हैं. रहाणे ने अभ्यास मैच में विंडीज ‘ए’ के खिलाफ अच्छी बैटिंग की थी. वे पहले भी टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. लिहाजा, संभावना यही नजर आती है कि मयंक अग्रवाल के साथ रहाणे ही ओपनिंग करेंगे. विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल और रोहित शर्मा के रहते भारतीय टीम मजबूत लग रही है, लेकिन जेसन होल्डर की अगुआई वाली कैरेबियाई टीम को भी कमजोर नहीं आंका जा सकता है.