ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

इराक में मजदूर की मौत के बाद कंपनी ने अब तक नहीं भेजा शव, तबीयत बिगड़ने के कारण 14 अक्टूबर को हुई थी मौत, परिजन कर रहे शव की मांग

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Sun, 24 Oct 2021 03:55:07 PM IST

इराक में मजदूर की मौत के बाद कंपनी ने अब तक नहीं भेजा शव, तबीयत बिगड़ने के कारण 14 अक्टूबर को हुई थी मौत, परिजन कर रहे शव की मांग

- फ़ोटो

SUPAUL:  7 अप्रैल को मजदूरी करने के लिए इराक गये मजदूर की 14 अक्टूबर को मौत हो गयी। मृतक सदर थाना क्षेत्र के लौकहा कजहा कंचनपुर के रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजन कंपनी से लगातार डेड बॉडी की मांग कर रहे हैं लेकिन कंपनी ने अब तक सुध नहीं ली। जबकि घटना के दस दिन हो चुके है। 


अब तक मृतक का दाह-संस्कार तक नहीं किया गया है। मृतक की पत्नी बबीता देवी ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है लेकिन आश्वासन के सिवाय अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। बबीता देवी शव की मांग कर रही हैं। इसे लेकर सुपौल डीएम से भी मिली थी और मदद मांगी थी। इराक में पति की मौत के बाद बबीता देवी काफी सदमें में है। रो-रोकर उसका बुरा हाल है। पति की लाश को इराक से लाए जाने के मांग वह सरकार से कर रही है। घर का पूरा परिवार इस घटना से गहरे सदमें में है। वही परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।


सुपौल से इराक गये एक मजदूर की तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गयी। मृतक आनंद मेहता 7 अप्रैल 2021 को मजदूरी के लिए इराक गया था। इराक में काम करने के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गयी। बुखार, पेट दर्द और लूज मोशन से वह परेशान था। इस बात की जानकारी उसने कंपनी के साथ-साथ गांव में रह रही पत्नी को भी दी थी। उसकी तबीयत दिन पर दिन बिगड़ रही थी तब आनंद मेहता ने कंपनी से घर भेजने की गुजारिश की थी लेकिन कंपनी घर भेजने के एवज में एक लाख बीस हजार रुपये जमा करने की बात कही।


कंपनी ने कहा कि रुपये जमा करने के बाद ही उसे घर भेजा जा सकता है जब तक रुपये जमा नहीं किए जाएंगे तबतक उसे घर नहीं भेजा जा सकेगा। इस बात की जानकारी आनंद मेहता ने पत्नी बबीता देवी को दी। जब अगले दिन पति का फोन नहीं आया तब परेशान बबीता देवी ने दिल्ली स्थित कंपनी के दफ्तर में फोन किया लेकिन पति के संबंध में कोई जानकारी उसे नहीं दी गयी। लेकिन अगले दिन कंपनी की ओर से फोन पर बताया गया कि 14 अक्टूबर को आनंद मेहता की मौत हो गयी है। तबीयत खराब होने की वजह से उसकी मौत हुई है। 18 अक्टूबर को मृतक की पत्नी बबीता देवी डीएम से मिली थी और पति के शव को इराक से घर लाने की मांग की थी। लेकिन अब घटना के 10 दिन हो गये हैं लेकिन अब तक शव को इराक से नहीं लाया गया है।    


दरअसल कजहा कंचनपुर निवासी आनंद मेहता इराक के हुंडई  इंजीनियरिंग एंड कैंस्ट्रक्शन  कंपनी इराक के द्वारा मेटेरियल फेब्रीकेटर के पद पर चयन के बाद अप्रैल माह में  इराक चले गए थे। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। परिजन से मोबाइल पर बातचीत भी हो रही थी। इस बीच 14 अक्टूबर को इराक से फोन आया की आनंद मेहता की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 


लेकिन घटना के 10 दिन बीत गये हैं लेकिन अब तक डेडबॉडी को इराक के नहीं भेजा गया और न ही उनके परिजनों को कोई मुआवजा ही दिया गया। ग्रामीणों ने बताया की मृतक के घर उनकी पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। आनंद की मौत के बाद परिवार की स्थिति काफी खराब हो गई है। कोई आय का स्रोत भी नहीं हैं। अब मासूम बच्चों की परवरिश कैसे होगी इसे लेकर परिवार और गांव वाले चिंतित है। स्थानीय लोगों ने सरकार से इस दिशा में पहल करने की मांग की है।