ISI को सेना की खुफिया जानकारी देने वाला दो जासूस गिरफ्तार, एक बिहार का...

1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 May 2022 09:22:27 AM IST

ISI को सेना की खुफिया जानकारी देने वाला दो जासूस गिरफ्तार, एक बिहार का...

- फ़ोटो

PATNA: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम करने वाले दो जासूसों की बुधवार की शाम गिरफ्तारी कर ली गई है। ये गिरफ्तारी स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने अमृतसर से की है। आरोपितों के कब्जे से सेना क्षेत्र के नक्शे और कई अन्य जानकारियां भी सामने आई है। इनकी पहचान कोलकाता के बेनियापुकर गांव स्थित ओस्टागारलेन इलाके में रहने वाला जफर रियाज और बिहार के मधुबनी जिला स्थित गांव भेजा के शमशाद के रूप में की गई है। 


दोनों से सुरक्षा एजेंसियां ज्वाइंट में राष्ट्रीय इंटेरोगेशन सेंटर में पूछताछ कर रही है। हालांकि इस बारे में एसएसओसी के अधिकारी की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। जब पुलिस ने जफर रियाज से पूछताछ की तो उसने बताया कि साल 2005 में वह पाकिस्तान गया था। फिलहाल कई अन्य बड़े खुलासे भी किये जा सकते हैं। इस गिरफ्तारी के बाद स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की जमकर तारीफ़ की जा रही है।