Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Feb 2023 01:53:18 PM IST
- फ़ोटो
BHOJPUR : भोजपुर-बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह के ठिकानों पर लगातार चार दिनों तक इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। इस रेड में आयकर की टीम ने जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह और उनके करीबियों के 23 ठिकानों पर पिछले चार दिनों से चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी अब खत्म हो गईं है। इस रेड में 1.42 करोड़ कैश समेत करोड़ों की संपति जब्त की गई है। इसके बाद अब इस पूरे प्रकरण को लेकर अब राधाचरण चरण साह ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है।
राधाचरण साह ने कहा कि, यह मेरा सौभाग्य था कि मेरे यहां आईटी की रेड हुई। अगर मैं कोई टैक्स नहीं दे रहा होता तो फिर आईटी के इस रेडका कोई मतलब बनता। वो लोग कुछ भी कर लें वो मेरा एक भी फर्जी ट्रांजैक्शन नहीं निकलने वाला है। हमने किसी तरह की कोई भी टैक्स चोरी नहीं की है इसलिए मुझे इसको लेकर कसी भी तरह की कोई भी टेंशन नहीं है।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि, भाजपा के लोग जान- बूझकर मेरे घर और ठिकानों पर छापेमारी कर मुझे भाजपा में शामिल करवाने की साजिश करवा रही है। भाजपा के लोग मुझे खरीदेने में लगे हुए हैं। वो लोग जान बूझकर हमलोग पर रेड करवा रहे हैं। ये लोग कभी भी किसी भी भाजपा नेता के घर पर छापेमारी नहीं करते हैं। हालांकि, जितने अधिकारी गए थे उन्हें मैंने पूरा सहयोग दिया।
जानकारी हो कि, राधाचरण साह बालू की अवैध आपूर्ति का सिंडिकेट से संलीप्ता रही है। इनकम टैक्स की रेड में 1.42 करोड़ कैश जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही छिपाए गए दो सौ करोड़ रुपए की रकम पर पेनाल्टी की प्रक्रिया तय करने की कवायद शुरू कर दी है।जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह और उनके करीबियों के 23 ठिकानों पर पिछले चार दिनों से चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी अब खत्म हो गईं है। इस रेड में करीब दो सौ करोड़ से अधिक के लेनदेन की जानकारी मिली है। राधाचरण साह बालू की अवैध आपूर्ति का सिंडिकेट से संलीप्ता रही है। इनकम टैक्स की रेड में 1.42 करोड़ कैश जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही छिपाए गए दो सौ करोड़ रुपए की रकम पर पेनाल्टी की प्रक्रिया तय करने की कवायद शुरू कर दी है।
आपको बताते चलें कि,इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम लगातार चल और अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ कर रही है। छापेमारी के बाद जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसके मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात तक साह के 18 ठिकानों और कार्यालयों में प्रॉपर्टी से जुड़े कागजातों की छानबीन की। टीम को यहां से 70 लाख नकद मिले हैं। वहीं, 125 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा होने का मामला सामने आ रहा है।