ब्रेकिंग न्यूज़

Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी

जबरिया रिटायर IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, नई पार्टी बनाने और सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया था एलान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 Aug 2021 05:06:50 PM IST

जबरिया रिटायर IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, नई पार्टी बनाने और सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया था एलान

- फ़ोटो

DESK : जबरिया रिटायर आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को यूपी पुलिस ने लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया है. अमिताभ ठाकुर को हजरतगंज कोतवाली में रखा गया है. अमित ठाकुर वहां पर हंगामा कर रहे हैं, उनकी पत्नी नूतन ठाकुर भी इस दौरान हजरतगंज कोतवाली पहुंची हैं. इन्होने आज ही एक नई पार्टी 'अधिकार सेना' बनाने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने का एलान किया था.


अमिताभ ठाकुर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से गिरफ्तारी की जानकारी दी है. इन्होंने आरोप लगाया है कि जबरदस्ती इन्हें गिरफ्तार किया गया है. अमिताभ ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा बिना कारण बताये और एफआईआर की कॉपी दिए जबरन हजरतगंज थाने ले जाया जा रहा है. इससे पहले इन्होने लिखा कि मेरे अयोध्या गोरखपुर यात्रा के निकट आते व नयी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करते ही फिर नज़रबंद. अजीबोगरीब स्थिति ! मानो कानून का नहीं व्यक्ति विशेष का राज हो ! इतना डर क्यों सरकार?



आपको बता दें कि अमिताभ ठाकुर पर दुष्कर्म के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय का सहयोग करने का आरोप है. दुष्कर्म पीड़िता और उसके दोस्त मुकदमें के गवाह सत्यम राय ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर 16 अगस्त को वीडियो बनाया, जिसमें अमिताभ ठाकुर पर आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों ने आत्मदाह करने की कोशिश की. गंभीर हालत में अस्पताल मं भर्ती कराया गया. जहां 21 मई को गवाह सत्यम राय और 25 मई को दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गई.


इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने 28 और 29 अगस्त को अयोध्या और गोरखपुर की यात्रा की घोषणा की. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जारिए दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मेरे अयोध्या गोरखपुर यात्रा के निकट आते और नयी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करते ही फिर नज़रबंद कर दिया गया. अजीबोगरीब स्थिति ! मानो कानून का नहीं व्यक्ति विशेष का राज हो! इतना डर क्यों सरकार? इससे पहले 21 अगस्त को पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को नजरबंद कर दिया था. वहीं अमिताभ की पत्नी नूतन ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण तथा असंवैधानिक बताया है.

आपको बता दें कि आपको बता दें कि अमिताभ ने एक हफ्ते पहले सीएम योगी के खिलाफ यूपी विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जाने वाले थे. इस बीच उन्हें एसीपी गोमतीनगर ने आकर रोक लिया. अमिताभ ठाकुर फिलहाल आईजी रूल्स एंड मैनुअल के पद जबरन रिटायर किया गया था. अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस हैं.