PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम बताते हुए खुद को हनुमान बताने वाले चिराग पासवान की मुलाकात पीएम मोदी से अरसे बाद हुई है। बीते साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने जब एनडीए से अलग जाकर अकेले चुनाव में उतरने का फैसला किया तो वे खुद को हनुमान बताया करते थे राम के दर्जे पर चिराग में हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रखा।
विधानसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ प्रचार करते वक्त चिराग ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा लेकिन बीजेपी और पीएम मोदी के ऊपर कोई टिप्पणी करने से बचते रहे। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान ही चिराग को खूब खरी-खोटी सुना दी थी। विधानसभा चुनाव में जो कुछ हुआ उसके बाद पीएम मोदी से चिराग की मुलाकात नहीं हो पाई थी अब अर्से बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात वाली तस्वीरों को साझा करते हुए चिराग पासवान ने लिखा है...आत्मीयता और आजीवन संबंधों में बढ़चढ़ कर निवेश करने के प्रयासों की वजह से पिताजी के सभी संबंध व्यक्तिगत थे। लोगों और उनके हितों से जुड़े रहने और अपनत्व का वही जज़्बा प्रधानमंत्री में भी देखा है। हाल की संक्षिप्त मुलाकात में उन्होंने कुशलक्षेम पूछा।