ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: खौलते तेल की कड़ाई में गिरी होमगार्ड के साथ दो लड़कियां, जानें फिर क्या हुआ? Bihar Election 2025 : नवादा में राजद नेता की गाड़ी पर 10 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे नेता; इलाके में फैली दहशत Bihar Election 2025: ‘एनडीए जनता के जनादेश से सरकार नहीं बनाती’, मुकेश सहनी का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘एनडीए जनता के जनादेश से सरकार नहीं बनाती’, मुकेश सहनी का बड़ा हमला Bihar News: बिहार के अस्पताल में स्टाफ पर एसिड अटैक, बाल-बाल बची जान Bihar Election 2025 : 'मुस्लिम हमारे पूर्वजों की संतानें ...', दुसरे चरण की वोटिंग से पहले बढ़ जाएगी BJP की टेंशन, अब कैसे सिमांचल में मिलेगी बढ़त ? Bihar News: बिहार में फंदे से लटका मिला युवक का शव, भाई ने कहा "हत्या हुई है" Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बरामद Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले BJP को मिली बड़ी सफलता, 122 में से 107 सीटों पर हुई जीत; बढ़ गई विपक्ष की टेंशन Bihar Crime News: बिहार में राजस्थान पुलिस की छापेमारी से हड़कंप, 50 लाख की चोरी से जुड़े मामले में एक्शन

जगदानंद और तेजप्रताप को कल्लू की नसीहत, धीरेंद्र बाबा का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चल जाना चाहिए

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 May 2023 03:23:43 PM IST

जगदानंद और तेजप्रताप को कल्लू की नसीहत, धीरेंद्र बाबा का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चल जाना चाहिए

- फ़ोटो

PATNA: बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना आ रहे हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे से पहले बिहार में सियासत तेज हो गयी है। बिहार के मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जहां कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में एकता की बात करेंगे तो उनका स्वागत करेंगे लेकिन यहां आकर वो हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो फिर उनकी खैर नहीं। वहीं बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना में पोस्टर लगाया है। पोस्टर लगाकर वे धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत कर रहे हैं। कल्लू ने बाबा के दौरे का विरोध करने वाले को पाकिस्तान चल जाने की नसीहत दी है। कहा कि ऐसे लोगों को इस्लाम कबूल लेना चाहिए। उनके इशारे पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और मंत्री तेजप्रताप थे। 


कृष्ण कुमार कल्लू के बारे में बताया जाता है कि वे पहले लोक जनशक्ति पार्टी में थे लेकिन जब से पार्टी अलग हुई तब से उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया है। अभी वे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। कल्लू ने चेतावनी देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का हम स्वागत करते हैं रोक सको तो रोक लो.. कल्लू आगे कहते हैं कि जो लोग सनातन धर्म को नहीं मानते हैं। वही लोग बाबा धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पाकिस्तान चल जाना चाहिए। हिन्दुस्तान में रहने का उनकों कोई हक नहीं है। यह भी कहा कि तेजप्रताप ईश्वर को मानते हैं। सनातन धर्म को मानते हैं। पूजा-पाठ पर विश्वास रखते हैं। आखिर तेजप्रताप ने ऐसा बयान क्यों दिया यह मेरी समझ से परे हैं। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि समय रहते ईश्वर उनकों भी सद्बुद्धि देंगे। 


बता दें कि जगदानंद सिंह ने कहा था कि ऐसे बाबा को जेल में होना चाहिए। जगदानंद के इस बयान पर भी कल्लू ने पटवार किया कहा कि जगदानंद सिंह को यदि धीरेंद्र को जेल में होना चाहिए तो जगदानंद को पाकिस्तान में होना चाहिए। कल्लू ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के आने से पहले ही कुछ लोग अनर्गल बात कर रहे हैं। उनके आने से पहले ही बोल रहे हैं कि आएंगे तो दंगा भरकेगा। मैं पूछता हूं कि जो लोग ऐसा बोल रहे हैं क्या वे भगवान के भाई है? जो यह सब पहले ही तय कर रहे हैं। 


पर्ची खोल बिना बताए अपने भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाने बिहार आ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से 17 मई तक बिहार दौरे पर हैं। इस बीच उनके बिहार दौरे पर बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कड़े शब्दों में चेतावनी जारी कर दी। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में एकता की बात करेंगे तो उनका स्वागत करेंगे और वो यहां आकर हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो फिर उनकी खैर नहीं।


बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि, बागेश्वर बाबा बिहार आकर हिंदू मुस्लिम भाई को लगवाने के लिए काम करेंगे तो मैं उसका विरोध करूंगा और पटना हवाई अड्डे पर ही घेराव करवा लूंगा। हालांकि भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी  बिहार में जरूर एंट्री होगी। यह बात वो अच्छी तरह से समझ लें।


गौरतलब है कि बागेश्वर धाम का कार्यक्रम 13 मई से शुरू होकर 17 मई तक चेलगा। पहले यह कार्यक्रम राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाला था लेकिन अब कार्यक्रम स्थान में बदलाव कर दिया गया है और यह कार्यक्रम अब नौबतपुर में आयोजित करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी खुद शास्त्री ने वीडियो जारी कर भोजपुरी में बात करते हुए दी है। शास्त्री ने कहा है कि, का बात हो  रउआ, सब ठीक बानी, हम बिहार आ रहे हैं। लेकिन तेज प्रताप ने बागेश्वर बाबा के पटना आगमन से पहले ही नया विवाद खड़ा कर दिया है और खुलेआम अल्टीमेटम भी दे दिया है। 


बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री हमेशा से अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। हाल में उन्होने हिंदू राष्ट्र की मांग उठाते हुए कहा था कि जल्द ही भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। वो लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करते रहते है। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री तब चर्चा में आए थे, जब उन्होने कहा था कि  उन पर भगवान हनुमान जी की विशेष कृपा है, जिसके जरिए वो भक्तों की समस्याओं का निराकरण करते हैं। लेकिन कुछ लोगों ने उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद नागपुर में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।