1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 11 Sep 2019 08:12:29 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने में पुलिस फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जमुई जिले से जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वारदात जमुई की है. जहां एक सीएसपी संचालक देर शाम झाझा इलाके से सोनो गांव जा रहा था. तभी अचानक से हथियारबंद अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया. अपराधी उससे रुपये से भरा बैग लूट लिए. मिली जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही फौरन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. जमुई से गौतम कुमार की रिपोर्ट