ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: NDA में तो सब तय फिर इस बात का संकेत देने में लगे हैं नेता जी ! कार्यकर्ता के बहाने दिखा रहे खुद का दर्द या सच में दे रहे संदेश; आखिर क्यों हो रहा ऐसा Kantara Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, क्या टूटेगा KGF का रिकॉर्ड? जानिए Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम

जमुई बल्लोपुर की घटना जंगलराज का संकेत, बोले नीरज बबलू..माफिया के गिरफ्त में हैं CM

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 08 Jun 2023 09:16:02 PM IST

जमुई बल्लोपुर की घटना जंगलराज का संकेत, बोले नीरज बबलू..माफिया के गिरफ्त में हैं CM

- फ़ोटो

JAMUI: जमुई के बल्लोपुर में हुई घटना को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने इसे जंगलराज बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफिया के गिरफ्तर में हैं। बल्लोपुर गांव में पुलिस की बर्बरता के शिकार ग्रामीणों से मिलने के बाद उन्होंने यह बातें कही। कहा कि यदि मामले में कार्रवाई यदि नहीं हुई तो सड़क से सदन तक आवाज उठाएंगे।


बिहार के पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जमुई के बल्लोपुर में जिस तरह से महिला एवं बुजुर्गों को पीटा गया और पुलिस का जो चेहरा सामने आया इसे देख यह साफ हो गया है कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो चुकी है। 


भाजपा नेता नीरज बबलू गुरुवार को जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव पहुंचे थे जहां ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली। बता दें कि बालू उठाव को लेकर उपजे विवाद के बाद बल्लोपुर गांव में बीते मंगलवार देर शाम पुलिस पब्लिक के बीच झड़प हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया था कि पुलिस ने बदले की कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात बल्लोपुर गांव में घुसकर कई घरों में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान ग्रामीण महिला, बुजुर्ग एवं बच्चों के साथ भी मारपीट की थी।


जिसके बाद गुरुवार को भाजपा नेता नीरज बबलू बल्लोपुर गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर से जंगलराज की पुनरावृति हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफिया के चंगुल में हैं, चाहे वह बालू माफिया हो या शराब माफिया। 


भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हम लोग गांव गांव घूम कर लोगों से मिल रहे थे. इसी दौरान जमुई आने पर अजीबो-गरीब घटना के बारे में पता चला। यहां बूढ़ी महिलाओं को पीटा गया, निर्दोष महिलाओं को पीटा गया, बच्चों को पीटा गया और उन्हें ऐसे पीटा गया जैसे जानवरों को भी नहीं पीटा जाता। 


नीरज बबलू ने कहा कि मामले को लेकर हम मुख्यमंत्री और डीजीपी से भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री को ऐसे मामलों में स्वतः संज्ञान लेनी चाहिए। कैसे उनके राज्य में बुजुर्ग व निर्दोष महिलाओं को पीटा गया है। इससे बड़ा अन्याय हो ही नहीं सकता। अगर इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम लोग विधानसभा में भी हल्ला बोल करेंगे तथा सड़क से लेकर सदन तक इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे। 


भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में माफिया का राज हो गया है. बालू माफिया मनमाना तरीका से बालू का खनन करते हैं. 3 फीट तक बालू उठाव का निर्देश है परंतु उनके द्वारा 9 फीट 10 फीट तक की खुदाई की जा रही है, जिससे जलस्तर की कमी हो रही है. पेड़ों की कटाई चल रही है. लेकिन इन सब मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस दौरान भाजपा नेता ने लोगों का आश्वासन दिया कि मामले में हम आपके साथ खड़े हैं. गौरतलब है कि किउल नदी के बल्लोपुर बालू घाट पर बालू उठाव के परिसीमन को लेकर ग्रामीण और संवेदक के बीच विवाद उपजा थी, जो अब गहराता जा रहा है।