Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 31 Jul 2023 09:26:41 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई एसपी शौर्य सुमन की लाख सख्ती के बावजूद सिकंदरा पुलिस का काला कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बालू गिराकर भाग रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाये जाने के दूसरे दिन पैसा लेकर थाने से ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। 60 हजार रूपये लेकर ट्रैक्टर छोड़ने के मामले में सिकंदरा थानाध्यक्ष के आदेश पर सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान की मिलीभगत सामने आई।
मामला सामने आने के बाद एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने सिकंदरा थाने पहुंच मामले की जांच की। जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई की रात करीब 1:00 बजे सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर रानहन गांव के समीप से बालू अनलोड कर भाग रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया गया था। जब्त किए जाने के बाद ट्रैक्टर को सिकंदरा थाना लाया गया। लेकिन ट्रैक्टर को 21 जुलाई की देर शाम तकरीबन 8:00 बजे थाने से छोड़ दिया गया।
इस दौरान थाना के बाहर एक चाय दुकान पर पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर का 5 हजार रुपये का चालान काटने की बात भी सामने आ रही है। इस मामले में भाकपा के अंचल सचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता गिरीश सिंह ने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में सिकंदरा थानाध्यक्ष के आदेश पर सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान पर 60 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार और सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान पर 60 हजार रुपये लेकर ट्रैक्टर छोड़े जाने का आरोप लगाए जाने के बाद एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने सिकंदरा थाना पहुंच कर पदाधिकारियों से इस मामले के संबंध में पूछताछ भी की। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस की कार्रवाई अब संदेह के घेरे में नजर आ रही है।
सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अगर ट्रैक्टर पर बालू लोड नहीं था तो खाली ट्रैक्टर को बेवजह थाना क्यों लाया गया? वहीं थाना लाये जाने के दूसरे दिन ट्रैक्टर को क्यों छोड़ दिया गया? बता दें कि बालू अनलोड कर भागने के क्रम में खरडीह गांव के समीप से बुधवार को भी एक खाली ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। जिस पर बालू की अवैध ढुलाई के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की गई।
जबकि इसी तरह के मामले में दूसरे ट्रैक्टर को 5 हजार जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। इस मामले में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि थाना से ट्रैक्टर छोड़ने की जानकारी मिली है। सिकंदरा थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं एसपी शौर्य सुमन ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जानकारी लेकर मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।