ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

झोलाछाप डॉक्टर की करतूत: खांसी और बुखार से पीड़ित 4 साल के मासूम की ली जान, इंजेक्शन देने के एक घंटे बाद हुई मौत

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 26 Aug 2024 10:13:32 PM IST

झोलाछाप डॉक्टर की करतूत: खांसी और बुखार से पीड़ित 4 साल के मासूम की ली जान, इंजेक्शन देने के एक घंटे बाद हुई मौत

- फ़ोटो

JAMUI: डॉक्टर को धरती के भगवान का दर्जा प्राप्त है लेकिन कुछ झोलाछाप डॉक्टर इस पेशे को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आई है जहां झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आई है। झोलाछाप डॉक्टर ने एक 4 साल के मासूम की जान ले ली है। तीन दिन से बच्चा खांसी और बुखार से परेशान था। 


बच्चे का इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर ने ऐसा इंजेक्शन लगाया कि एक घंटे बाद उसकी मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन देने के बाद बच्चा बेहोश हो गया। उसकी हालत और खराब हो गयी। जिसके बाद बच्चे को लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। 


जहां के डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चे को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्चे को शहर के कई निजी क्लीनिक में ले गए वहां भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर के रहने वाले सोनू रावत के 4 साल के बेटे गौरव का इलाज लक्ष्मीपुर के एक क्लिनिक में चल रहा था। जहां झोला छाप डॉक्टर सीताराम साव बच्चे का इलाज कर रहे थे। सोनू रावत बाहर में रहकर मजदूरी करता है।


 बीमार बच्चे का इलाज कराने के लिए उसकी दादी सीताराम साव के क्लिनिक में ले गयी थी। दादी ने बताया कि तीन दिन से तेज बुखार और खांसी से बच्चा परेशान था। सीताराम साव ने आज एक इंजेक्शन दिया जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया। दादी ने बताया कि बच्चे की मां मायके गई हुई थी। एक महीने पहले ही छोटे पोते का जन्मदिन था जिसमें हम भी गए हुए थे। तभी अपने बड़े पोते गौरव को लेकर वो लक्ष्मीपुर आ गयी। 


घर पर आने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी और इलाज में लापरवाही बरतने से उसकी मौत हो गयी। पोते की मौत के लिए दादी ने भी झोलाछाप डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। इधर बच्चे की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां पहुंची। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे का पिता भी काफी सदमे में हैं। बच्चे की मां उल्टे सास पर आरोप लगाया है कि वो जबरदस्ती मेरे बच्चे को लेकर घर चली आई थी। पता नहीं कौन सुई दिलवाया कि मेरे कलेजे के टुकड़े की मौत हो गई। अब परिजन इसकी शिकायत दर्ज कराने लक्ष्मीपुर थाने पहुंचे हैं। इस घटना से परिजन काफी सदमें में हैं और बच्चे की मौत के गुनाहगार को सजा दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं।