ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

झोलाछाप डॉक्टर की करतूत: खांसी और बुखार से पीड़ित 4 साल के मासूम की ली जान, इंजेक्शन देने के एक घंटे बाद हुई मौत

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 26 Aug 2024 10:13:32 PM IST

झोलाछाप डॉक्टर की करतूत: खांसी और बुखार से पीड़ित 4 साल के मासूम की ली जान, इंजेक्शन देने के एक घंटे बाद हुई मौत

- फ़ोटो

JAMUI: डॉक्टर को धरती के भगवान का दर्जा प्राप्त है लेकिन कुछ झोलाछाप डॉक्टर इस पेशे को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आई है जहां झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आई है। झोलाछाप डॉक्टर ने एक 4 साल के मासूम की जान ले ली है। तीन दिन से बच्चा खांसी और बुखार से परेशान था। 


बच्चे का इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर ने ऐसा इंजेक्शन लगाया कि एक घंटे बाद उसकी मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन देने के बाद बच्चा बेहोश हो गया। उसकी हालत और खराब हो गयी। जिसके बाद बच्चे को लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। 


जहां के डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चे को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्चे को शहर के कई निजी क्लीनिक में ले गए वहां भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर के रहने वाले सोनू रावत के 4 साल के बेटे गौरव का इलाज लक्ष्मीपुर के एक क्लिनिक में चल रहा था। जहां झोला छाप डॉक्टर सीताराम साव बच्चे का इलाज कर रहे थे। सोनू रावत बाहर में रहकर मजदूरी करता है।


 बीमार बच्चे का इलाज कराने के लिए उसकी दादी सीताराम साव के क्लिनिक में ले गयी थी। दादी ने बताया कि तीन दिन से तेज बुखार और खांसी से बच्चा परेशान था। सीताराम साव ने आज एक इंजेक्शन दिया जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया। दादी ने बताया कि बच्चे की मां मायके गई हुई थी। एक महीने पहले ही छोटे पोते का जन्मदिन था जिसमें हम भी गए हुए थे। तभी अपने बड़े पोते गौरव को लेकर वो लक्ष्मीपुर आ गयी। 


घर पर आने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी और इलाज में लापरवाही बरतने से उसकी मौत हो गयी। पोते की मौत के लिए दादी ने भी झोलाछाप डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। इधर बच्चे की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां पहुंची। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे का पिता भी काफी सदमे में हैं। बच्चे की मां उल्टे सास पर आरोप लगाया है कि वो जबरदस्ती मेरे बच्चे को लेकर घर चली आई थी। पता नहीं कौन सुई दिलवाया कि मेरे कलेजे के टुकड़े की मौत हो गई। अब परिजन इसकी शिकायत दर्ज कराने लक्ष्मीपुर थाने पहुंचे हैं। इस घटना से परिजन काफी सदमें में हैं और बच्चे की मौत के गुनाहगार को सजा दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं।