ब्रेकिंग न्यूज़

Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें

जमुई से राजद ने अर्चना रविदास को बनाया उम्मीदवार, टिकट मिलने के बाद बोलीं..जमुई में जलेगा लालटेन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Mar 2024 08:05:18 PM IST

जमुई से राजद ने अर्चना रविदास को बनाया उम्मीदवार, टिकट मिलने के बाद बोलीं..जमुई में जलेगा लालटेन

- फ़ोटो

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए आज राबड़ी आवास के बाहर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। लालू से मिलने के लिए पूर्व विधायक व बाहूबली राजन तिवारी, अर्चना रविदास, श्रवण कुशवाहा, अभय कुशवाहा, अजित शर्मा, डी. राजा सहित कई नेता राबड़ी आवास पहुंचे थे। राबड़ी आवास पहुंची अर्चना रविदास से भी राजद सुप्रीमो मिले। 


अर्चना रविदास को जमुई लोकसभा क्षेत्र 40 से उम्मीदवार बनाया गया। तेजस्वी यादव ने राजद के जमुई प्रत्याशी अर्चना रविदास को सिंबल सौंपा। अर्चना रविदास ने कहा कि जमुई में लालटेन जलेगा। हम नई नहीं है 2014 से ही राजनीति में हैं। वहां की लोकल हैं जमुई की बेटी हैं। हम अपने काम से जवाब देंगे अपने जनता के प्यार से जवाब देंगे। अपने जमुई क्षेत्र का विकास करना हमारा लक्ष्य है।  


वही लालू से मिलने के बाद पूर्व विधायक व बाहुबली राजन तिवारी ने कहा कि लालू जी हमारा पारिवारिक संबंध हैं। अभी चुनाव लड़ने जैसी कोई बात नहीं हुई है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 पार के दावे पर राजन तिवारी ने कहा कि इस संबंध में हमें कुछ नहीं बोलना है। वही इससे पहले श्रवण कुशवाहा, वाम दल के नेता डी राजा, अभय कुशवाहा और अर्चना रविदास भी राजद सुप्रीमो से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। श्रवण कुशवाहा को नवादा और अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। 


लालू-राबड़ी ने दोनों नेताओं को सिंबल दिया। वही सीट बंटवारे को लेकर वामदल के नेता डी राजा भी राबड़ी आवास पहुंचे। इस दौरान उनकी लालू प्रसाद से बातचीत हुई। वही अर्चना रविदास ने भी लालू-राबड़ी से मुलाकात की। अर्चना रविदास को जमुई से राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जमुई के टिकट पर वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें सिंबल देने के लिए राबड़ी आवास पर बुलाया है। 


सिम्बल मिलने के बाद अभय कुशवाहा ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव ने उन पर विश्वास जताया है। आज उनको सिम्बल मिला है। वो औरंगाबाद के लोगों के विश्वास पर खड़ा उतरने प्रयास करेंगे। जदयू पर निशाना साधते हुए अभय कुशवाहा ने कहा कि जदयू अपने सिद्धांतों से भटक गई है। अभय कुशवाहा ने कहा कि यदि औरंगाबाद से वह चुनाव जीतते हैं तो वहां के लोगों के सुख-दुख में उनका बेटा बनकर हमेशा खड़ा रहेंगे। उनकी पार्टी का विजन लोगों के बीच ले जाने का प्रयास करेंगे।


 वही नवादा से राजद का सिंबल मिलने पर श्रवण कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने आज सिंबल दे दिया। राजद गरीब की पार्टी है। दलित अल्पसंख्यक सभी लोगों का ख्याल इस पार्टी में रखा जाता है। भाजपा की तरह यह पार्टी नहीं है। आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने यह साबित कर दिया कि राजद गरीब की पार्टी है। आने वाले विधानसभा 2025 में राजद की जीत होगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। नवादा की यह मांग थी कि नवादा का ही लड़का चुनाव लड़े। नवादा में किसी से कोई लड़ाई नहीं है। महागठबंधन अपार समर्थन के साथ जीतेगी।