1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 May 2022 09:55:41 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भागलपूर के नवगछिया गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नवगछिया अनुमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा का हाल बिगड़ा हुआ है. इसमें पदाधिकारी दोषी हैं, मुख्यमंत्री दोषी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने विधानसभा में शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था को दुरुस्त कर देंगे.
वही तेजस्वी और नीतीश की बीच नजदीकी पर विधायक ने कहा कि नीतीश जी और लालू जी पुराने दोस्त हैं. अब लालू जी नहीं रहेंगे तो तेजस्वी चाचा और पिता किसको बोलेंगें नीतीश जी को ही न ? गोपाल मंडल ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार के बीच चाचा-भतीजा का रिश्ता है. नीतीश कुमार और लालू यादव एक साथ राजनीति किए हैं. नीतीश कुमार जेल भी गए हैं. इसलिए तेजस्वी के साथ उनका ऐसा रिश्ता है.
विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर को बैन कर दिया है. न तो मंदिर पर लाउडस्पीकर रहेगा और न ही मस्जिद पर. लेकिन पुराना आदत लगा हुआ है समय लगेगा सभी समझ जाएंगे.