ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Iodine deficiency : आयोडीन की कमी से शरीर पर पड़ सकता है गहरा असर, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें और बचाव का आसान तरीका BIHAR CRIME: जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: कुख्यात नक्सली हरि यादव और नरेश यादव गिरफ्तार

जेडीयू का खेल: RCP सिंह ने जिले के दौरे से पहले लेटर जारी कराया, जो स्वागत में नहीं आय़ेगा उस पर कार्रवाई होगी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Sep 2021 07:07:53 AM IST

जेडीयू का खेल: RCP सिंह ने जिले के दौरे से पहले लेटर जारी कराया, जो स्वागत में नहीं आय़ेगा उस पर कार्रवाई होगी

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR :  बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू के भीतर चल रहा खेल जगजाहिर हो चुका है. पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के सामने भी स्थिति साफ हो चुकी है. नीतीश कुमार को मजबूर कर आरसीपी सिंह केंद्र सरकार में मंत्री बन गये. दिख यही रहा है कि नीतीश कुमार और उनकी टीम आऱसीपी सिंह को किनारे लगाने में लगी है. लेकिन आरसीपी सिंह ने भी इसकी काट में तमाम अस्त्र बाहर निकाल लिये हैं. बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे आऱसीपी सिंह ने तो पार्टी की चिट्ठी तक निकलवा दी-जो स्वागत में नहीं आया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.


आरसीपी सिंह की ताकत

दरअसल गुरूवार को आरसीपी सिंह मुजफ्फरपुर के दौरे पर थे. वे बिहार के हर जिले में घूम घूम कर पार्टी के नेताओँ-कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. मुजफ्फरपुर में आऱसीपी सिंह के स्वागत का जो इंतजाम किया गया था वैसा शायद नीतीश कुमार के स्वागत में भी कभी नहीं हुआ होगा. ये सब तब हुआ जब चार दिन पहले जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी औऱ उसमें ये बात खुल कर सामने आ गयी थी कि आरसीपी सिंह एक ओर हैं नीतीश कुमार के तमाम दूसरे सिपाहसलार दूसरी ओर. आरसीपी सिंह ने उसके बाद अपनी ताकत दिखायी.


पूरी पार्टी एक पैर पर खडी थी

आरसीपी सिंह के मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले पूरी पार्टी एक सुर में यशोगान कर रही थी. मुजफ्फरपुर जेडीयू के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार किसान याचक की मुद्रा में शहर से 25 किलोमीटर दूर हाइवे पर स्वागत में ख़ड़े थे. पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और सेवादल जैसे सेल के अध्यक्ष ने आरसीपी सिंह के स्वागत में पूरी ताकत झोंक दी थी. किसी दौर में उपेंद्र कुशवाहा के निकट सहयोगी माने जाने वाले पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए पलक फावड़े बिछा रखे थे.  लोजपा (पारस) गुट की एमपी वीणा देवी के पति और पूर्व विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह सबसे ज्यादा उत्साहित थे.


पार्टी से जारी कराया लेटर

लेकिन इन सबसे ज्यादा दिलचस्प था जेडीयू की ओर से जारी लेटर. जेडीयू जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह ने अपने लेटर पैड पर आदेश जारी किया. उस पत्र ने पूरी पार्टी में हड़कम्प मचा दिया. शंकर सिंह ने अपने लेटर में लिखा कि RCP सिंह के कार्यक्रम में जो भी शामिल नहीं होंगे उन तमाम लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पार्टी की ओर से आधिकारिक पत्र जारी होने के बाद खलबली मच गयी. कई कार्यकर्ताओं औऱ नेताओं ने आपत्ति जतायी. ऐसा पत्र तो नीतीश जी के लिए भी कभी जारी नहीं हुआ. आरसीपी सिंह में क्या खास बात हो गयी.


ये मामला जेडीयू के उपर तक पहुंचा. जब उपर से सख्ती के संकेत मिले तो लेटर जारी करने वाले का दिमाग ठिकाने आया. शंकर सिंह ने कहा कि कुछ लोग पार्टी में पद लेकर बैठ गए है लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता नहीं दिखती है. पार्टी में पद लेने वाले लोग जब भी कार्यक्रम होता है तो उसमें गायब हो जाते हैं. इसलिए लेटर जारी किया गया कि आरसीपी सिंह के स्वागत में मौजूद रहें वर्ना कार्रवाई की जायेगी. हालांकि मामले को समझ रहे पार्टी नेताओं के एक गुट ने इस लेटर को काफी हल्के में लिया. उन्होंने मामले को उपर तक जरूर पहुंचा दिया.


उधर दौरे पर आय़े आऱसीपी सिंह से भी जेडीयू के लेटर के बारे में सवाल पूछा गया. लेकि उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.