SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Sep 2020 11:11:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले जनता दल यूनाइटेड का ऑपरेशन 2020 जारी है. आरजेडी से पाला बदलकर जेडीयू में शामिल होने वाले नेताओं का लगातार स्वागत किया जा रहा है. विधान पार्षदों से शुरू हुआ यह सिलसिला विधायकों तक पहुंचा और इस कड़ी में पूर्व विधायक भी शामिल होते दिख रहे हैं. जनता दल युनाइटेड की तरफ से मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
पार्टी के लोकसभा सांसद ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी आज प्रदेश कार्यालय में एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. पार्टी कार्यालय में 4:30 बजे से यह प्रेस वार्ता बुलाई गई है. सियासी जानकार मानते हैं कि लल्लन सिंह पार्टी कार्यालय में सभी प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद होते हैं. जब किसी दूसरे दल के नेता का पार्टी में स्वागत करना हों. आज भी आरजेडी से पाला बदलकर आने वाले नेताओं को जदयू की सदस्यता दी जा सकती है.
जेडीयू के अंदर खाने जो चर्चा है, उसके मुताबिक राघोपुर से आने वाले उदय नारायण राय उर्फ भोला राय जेडीयू का दामन थाम सकते हैं. भोला राय तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं लेकिन बाद में उन्होंने ऐसी लालू परिवार के लिए छोड़ दी थी. भोला राय के समर्थकों ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी और उन्हें एमएलसी बनाने की मांग भी रखी थी लेकिन लालू परिवार में भोला राय को तरजीह नहीं दी. इसका नतीजा हुआ कि उन्होंने आरजेडी को अलविदा कह दिया. अब भोला राय जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं.
इसके अलावे सांसद ललन सिंह के लोकसभा क्षेत्र से आने वाले एक आरजेडी विधायक के भी पाला बदलने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से आने वाले आरजेडी के विधायक जेडीयू में आने के लिए आतुर हैं और इन्हें भी एंट्री दी जा सकती है. खास बात यह है कि लालू परिवार के करीबी माने जाने वाले विधायकों पर भी जेडीयू की नजर है हालांकि आरजेडी छोड़कर जेडीयू में आने वाले विधायकों के लिए यहां भी राह आसान नहीं है. क्योंकि बीजेपी ने इन विधायकों के लिए अपनी सीट छोड़ने से पहले ही इंकार कर रखा है. बीजेपी के इस रूप के बाद जेडीयू के ऑपरेशन की रफ्तार भी धीमी हुई थी लेकिन अब चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. एक बार फिर से पाला बदल का अभियान जोर पकड़ने लगा है.