Bihar Election 2025: PM मोदी ने बिहार चुनाव में की 14 जनसभाएं, देखिए अन्य नेताओं का रिकॉर्ड Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट जारी, इस दिन से देखने को मिलेगा ठंड का असली रूप Bihar Election 2025: आज से बंद होगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी प्रसाद यादव का आज 37वां जन्म दिवस, परिवार संग मनाया जश्न; कार्यकर्ताओं के बीच काटेंगे केक दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित
1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Tue, 30 May 2023 02:37:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बीजेपी नेताओं की आत्मा की शुद्धिकरण को लेकर जेडीयू आज हवन पूजा कर रही है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार अपने आवास पर हवन पूजा कर रहे हैं। इनका कहना है कि बीजेपी के लोग खुद को सनातनी मानते हैं और धर्म का खुल्लेआम अनादर करते हैं। बीजेपी शासित राज्यों में सैकड़ों मंदिर तोड़े गये हैं। वाराणसी के एक थाने में भगवान की मूर्ति कैद है। महाकाल के मंदिर में मूर्ति टूटा हुआ है। भगवान ऐसे लोगों को सद्भबुद्धि दें इसलिए जेडीयू आज हवन कर रही है। जेडीयू नेताओं के हवन पूजा को लेकर बीजेपी ने कहा है कि जेडीयू को पूजा पाठ से कोई मतलब नहीं है। इन्हें बीजेपी के नेताओं से पूजा पाठ सिखना चाहिए।
नीरज बबलू ने कहा कि जब पूजा की समाप्ति होती है तभी हवन होता है। लेकिन पूजा से पहले ही जेडीयू हवन कर रही है। बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने जेडीयू को घेरते हुए कहा कि जेडीयू के कामकाज का समापन हो रहा है इसलिए जेडीयू के लोग हवन कर रहे हैं। बीजेपी ऐसा कभी नहीं करती। पहले पूजा करती है तब हवन होता है। जेडीयू के लोगों को बीजेपी से पूजा पाठ सिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेडीयू पूरी तरह समाप्ति के कगार पर हैं। इसीलिए जेडीयू के नेता हवन कर रहे हैं। जेडीयू के लोग पूरे राज्य को कलंकित करने का काम कर रहे हैं। आने वाले समय में जेडीयू का सारा मंत्र जनता समाप्त कर देगी।
वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के शामिल होने पर उन्हीं की पार्टी जदयू ने नाराजगी जताई है। इस सवाल पर बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा कि हरिवंश बाबू किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वे देश के जाने माने राज्यसभा के उपसभापति ही सिर्फ नहीं हैं बल्कि एक वरिष्ठ पत्रकार भी है। नीतीश कुमार उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ये पढ़े लिखे लोगों के विरोधी हैं। इनको पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं अंगूठा छाप व्यक्ति चाहिए।
नीरज बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार का मेमोरी लॉस हो गया है। विपक्षी पार्टियां भी उन्हें तबज्जो नहीं दे रही है। नीतीश जी का बजूद खत्म हो गया है। लालू जी कहते थे कि भूरा बाल साफ करो अब नीतीश जी लालू के नक्शेकदम पर ही चल रहे हैं। हरिवंश जी राजपूत समाज से आते हैं। नीतीश कुमार राजपूत विरोधी काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार पढ़े लिखे लोगों के विरोधी है। उन्हें पढ़े लिखे लोगों से कोई मतलब नहीं है।
वही नीरज बबलू ने मोदी सरकार के 9 साल को बेमिसाल बताया। कहा कि यह बात पूरे राज्य में हम बताने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने विकास के काम के साथ-साथ करोड़ों लोगों को कोरोना से बचाने का काम किया है। देश ही नहीं विदेशों में हिन्दुस्तान का वैक्सीन भेजा गया है। कई लोगों की जान कोरोना से बचायी गयी। संसद भवन दुनियां का सबसे हाईटेक बना है। पूरी दुनियां में मोदी जी का नाम फैल रहा है। इससे विपक्ष के छाती में दर्द हो रहा है। मोदी जी काम करेंगे तो नाम किसका होगा उन्ही का ना होगा। जो काम ही नहीं करेगा तो नाम कैसे होगा।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के कारण पूरे हिन्दुस्तान का गर्व सीना से ऊंचा हो रहा है। मोदी जी दुनियां के जिस देश में जा रहे हैं वहां उनका सम्मान हो रहा है। जिस देश में मोदी जी जा रहे हैं वहां के राष्ट्रपति और पीएम मोदी जी के गले मिल रहे है। कई देशों के प्रधानमंत्री तो मोदी जी का पैर भी छु रहे हैं इससे बड़ा सम्मान क्या हो सकता है? मोदी जी को दूसरे देश के लोग मोदी इज ग्रेट, मोदी इज बॉस और मोदी इज द बेस्ट दुनियां भर के कहते हैं। इन्ही तमाम कारणों से जेडीयू का कलेजा फट रहा है।