जेडीयू नेता के आवास से शराब बरामद, राज्य पर्षद के सदस्य हैं कामेश्वर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Dec 2022 08:00:31 PM IST

जेडीयू नेता के आवास से शराब बरामद, राज्य पर्षद के सदस्य हैं कामेश्वर

- फ़ोटो

CHAPRA: छपरा में जहरीली शराब से 80 लोगों की मौत के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में मढौरा में जदयू नेता के मकान में छापेमारी की गयी। जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।


मढ़ौरा पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। बताया जाता है कि जेडीयू राज्य पर्षद के सदस्य कामेश्वर मशरख के रहने वाले हैं। उनका एक मकान मढ़ौरा में है जिसे उन्होंने किराये पर लगा रखा है। उसी मकान में छापेमारी कर पुलिस ने देसी और विदेशी शराब भारी मात्रा में बरामद किया है।


जेडीयू नेता कामेश्वर के किरायेदार के कमरे से 60 पीस फ्रूटी, 750 एमएल का 3 बोतल विस्की और पाउच में रखे करीब 3 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है। फिलहााल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।