काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Aug 2020 02:24:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नीतीश सरकार की लगातार आलोचना कर रहे चिराग पासवान को लेकर जनता दल यूनाइटेड आर या पार के मूड में है पानी अब जेडीयू के सिर के ऊपर से गुजर रहा है. लिहाजा नीतीश कुमार के बेहद करीबी और पार्टी के सांसद ललन सिंह ने कमान संभाली है ललन सिंह एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर जोरदार हमला बोला है
चिराग कालिदास हो गए
बिहार में कोरोना महामारी को लेकर चिराग पासवान लगातार नीतीश सरकार की आलोचना कर रहे हैं. महामारी से निपटने के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे इंतजामों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जिसे लेकर अब ललन सिंह ने चिराग पासवान पर हमला बोल दिया है. ललन सिंह ने चिराग पासवान को कालिदास बताया है. जेडीयू सांसद ने कहा है कि चिराग पासवान जिस डाल पर बैठते हैं उसी को काटते हैं. चिराग पासवान विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.
विपक्ष की भूमिका निभा रहे चिराग
कोरोना जांच को लेकर बार-बार सवाल उठाए जाने से जेडीयू के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद ललन सिंह भड़क गए. ललन सिंह ने कहा कि चिराग पासवान कालिदास हो गए है. जिस डाल पर बैठते है उसी को काटते में लग जाते है. चिराग का कही पर निगाहे और कही पर निशाना होता है. वह विपक्ष की भूमिका निभा रहे है.निंदक जितना नजदीक रहे उतना अच्छा रहता है. ललन सिंह ने दावा किया कि बिहार में आज 83 हजार टेस्ट हो रहे. तीन दिन अंदर एक लाख जांच हो जाएगा. नीतीश कुमार काम करने में विश्वास रखते है.
लोजपा ने पीएम के बयान का किया समर्थन
एलजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार सरकार को टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर दिए गए सुझाव का स्वागत किया है. लोक जनशक्ति पार्टी पहले से यह मांग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करती आयी है. पार्टी ने अब प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद टेस्टिंग तेज़ी आने की उमीद जताई है. पूर्व से ही यह मांग लोक जनशक्ति पार्टी करती आयी है कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है. अब प्रधानमंत्री जी के हस्तक्षेप कर सुझाव देने के बाद आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि बिहार सरकार टेस्टिंग बढ़ाएगी ताकि बिहार को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके.
पीएम ने टेस्टिंग बढ़ाने का दिया सुझाव
कल पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम समेत कई राज्यों के सीएम से कोरोना संकट पर बात कर रहे थे. इस दौरान पीएम ने कहा था कहा था कि बिहार समेत कई राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है. 80 प्रतिशत एक्टिव केस सिर्फ 10 राज्यों से आ रहे है.सभी राज्य कोरोना संकट में केंद्र के साथ मिलकर का करे. अब हॉस्पिटल और डॉक्टरों पर दवाब बढ़ गया है.