श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Feb 2023 11:18:23 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जेडीयू में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल चुके कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। कुशवाहा ने कहा है कि जेडीयू नीतीश कुमार की पार्टी नहीं है बल्कि शरद यादव ने जेडीयू को बनाया था। नीतीश ने अपनी समता पार्टी को जेडीयू में विलीन किया था। इसके बाद जिस शरद यादव ने जेडीयू को बनाया उन्हीं को भगाकर कब्जा कर लिया।
उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है बल्कि करोड़ों लोगों की पार्टी है। कोई एक व्यक्ति दावा करे कि जेडीयू उसकी पार्टी है तो यह कहीं से भी सही नहीं है। कुशवाहा ने साफ शब्दों में कह दिया कि जेडीयू नीतीश कुमार की नहीं बल्कि शरद यादव की पार्टी है। नीतीश कुमार की पार्टी बनी थी उसका नाम समता पार्टी था और जेडीयू को शरद यादव ने बनाया था। नीतीश कुमार ने जेडीयू में समता पार्टी को विलीन किया था। इसके बाद शरद यादव को भगाकर जेडीयू पर कब्जा कर लिया गया। जेडीयू नीतीश कुमार की पार्टी नहीं है।
उन्होंने कहा कि बैठक के बारे में कौन क्या बोल रहा है उसकी चिंता उपेंद्र कुशवाहा नहीं करता है। एक बड़े मकसद को लेकर बैठक बुलाई गई है। आरजेडी से डील की जो चर्चा हो रही है, अगर उस डील में किसी तरह की सच्चाई है तो बिहार के लोग उसे स्वीकार करने वाले नहीं हैं। जेडीयू से जुड़े हुए बिहार के करोड़ों लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। पार्टी के भविष्य को लेकर लोगों के मन में चिंता है। पार्टी के जिन लोगों को इसकी चिंता है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो जेडीयू बर्बाद हो जाएगी। पार्टी को बर्बादी से बचाने की चिंता रखने वाले लोगों को बैठक में बुलाया है। मकसद बड़ा है इसलिए कौन क्या बोलता है इसका कोई मतलब नहीं है।
वहीं ललन सिंह के यह कहने पर कि उपेंद्र कुशवाहा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष नहीं हैं, इसपर उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय की तरफ से जो भी रिलीज और सर्कुलर जारी हुए हैं उसमें बार बार लिखा गया है कि उपेंद्र कुशवाहा पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि लिखित रूप में तो उन्हें पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष माना जा रहा है लेकिन मौखिक रूप से कहा जा रहा है कि अध्यक्ष नहीं हैं। हमने यही बात कही थी कि कागज में इन लोगों ने पद तो दे दिया लेकिन झुनझुना थमा दिया। ललन सिंह ने बयान देकर साबित कर दिया है कि मुझ झुनझुना थमाया गया है।