1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Jun 2023 01:04:00 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के खिलाफ एक महिला ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए हाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिटू ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने सासंद पर झूठा केस दर्ज कराकर फंसाने का भी आरोप लगाया है।
दरअसल, जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू को पिछले दिनों एक महिला के खिलाफ पटना के शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कराया था। जेडीयू सांसद ने आरोप लगाया था कि महिला उनका फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके एवज में दो करोड़ रुपए मांग रही है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और महिला को हिरासत में ले लिया था और उससे पूछताछ की थी।
इसके बाद उस महिला ने हाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में जेडीयू सांसद के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि जेडीयू सांसस सुनील कुमार पिंटू ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो एडिट कर दो करोड़ रुपए मांगने का जो आरोप लगाया है वह पूरी तरह से गलत है। महिला का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।