ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: हवाई प्रचार में भी आगे रही मोदी और नीतीश की जोड़ी, नेताओं ने की तूफानी रैलियां; जानिए रेस में कहां हैं राहुल और तेजस्वी Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी; महिला के गले में लगी गोली, कई घायल Bihar Election 2025 : बिहार में पिछले 30 दिनों तक खूब सुनाई पड़े "जिंदाबाद के नारे", चुनाव में किन मोर्चे पर गरजे बड़े- बड़े नेता; इस बार क्या रही पूरी चुनावी कहानी Bihar News: बिहार में ठगों ने रिटार्यड बैंककर्मी को लगाया लाखों का चूना, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती.. Bihar Election 2025: NDA के नताओं ने जमकर उड़ाए हैलिकॉप्टर, अब यहां हो गई नीतीश और मोदी से बड़ी चूक; जानिए क्या है पूरी खबर Bihar Election 2025 : बिहार में खत्म हुआ चुनावी शोर, तेजस्वी और राहुल से अभी ही बहुत आगे निकलें नीतीश; इस बार भी कर लेंगे किला फतह Bihar Election 2025 : नीतीश और मोदी का विकास या तेजस्वी और राहुल का MY समीकरण, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अबतक का क्या रहा है इतिहास Bihar Election 2025: चंपारण की सीटों पर जोरदार मुकाबला, सत्ता का गणित तय करेगी इस क्षेत्र की जनता Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में नीतीश मिश्र और नीरज कुमार समेत 12 मंत्रियों का फैसला, कल EVM में कैद होगी किस्मत Bihar News: बिहार में JDU कार्यालय के बाहर मारपीट से मचा बवाल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

झूठ बोलना बंद करें नीतीश, संजय जायसवाल बोले- जनता को बताएं क्यों नहीं होगी उपजाति की गणना

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Jan 2023 05:27:54 PM IST

झूठ बोलना बंद करें नीतीश, संजय जायसवाल बोले- जनता को बताएं क्यों नहीं होगी उपजाति की गणना

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में शनिवार से जातिगत जनगणना का काम शुरू हो गया। बिहार सरकार इसपर पांच सौ करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। सीएम नीतीश कुमार के यह कहने पर कि जातिगत जनगणना में उपजातियों की गिनती नहीं होगी, इसपर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने विरोध जताया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार में जातिगत जनगणना शुरू हो गई लेकिन सरकार ने किसी भी दल को यह नहीं बताया है कि उसका स्वरूप क्या होगा। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से अपील की है कि पहले वे झूठ बोलना बंद करें और लोगों को ये बताएं कि उपजाति का अर्थ क्या है।


नीतीश कुमार की यादास्त जरुरत से ज्यादा कमजोर हो गई है। नीतीश कुमार इस बात को भूल चुके हैं कि जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए गए थे तो बीजेपी का समर्थन उन्हें प्राप्त था। नीतीश कुमार यह भी भूल गए हैं कि जब उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी तो बीजेपी ही ऐसी पार्टी थी जिसके दो प्रतिनिधि वहां पर मौजूद थे। जिस तरह से सभी दलों ने तय किया था कि जातिगत जनगणना होगी तो उसी तरह से सभी दलों को बताना चाहिए कि ये हो क्या रहा है।


नीतीश कुमार का आज अचानक बयान आता है कि उपजाति की गणना नहीं होगी। हर जाति में कई उपजातियां होती हैं, क्या उनकी गिनती नहीं होगी। नीतीश कुमार को सामने से आकर बताना चाहिए कि वे उपजातियों की गिनती क्यों नहीं करा रहे हैं। नालंदा मे नीतीश कुमार की उपजाति की संख्या पांच फीसदी भी कुर्मी समाज में नहीं है। इस बात को नीतीश कुमार अच्छी तरह से जानते हैं इसलिए पूरे बिहार मे उपजाति की गणना नहीं कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार इतना पैसा खर्च कर रही है तो इसका लाभ भी बिहार की जनता को मिलना चाहिए। 


संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार से अपील की है कि पहले तो वे झूठ बोलना बंद करें और लोगों को ये बताएं कि उपजाति का अर्थ क्या है। एक मुख्यमंत्री को कभी भी यह शोभा नहीं देते है कि वह सार्वजनिक जगह पर जाकर झूठ बोले। जातिगत जनगणना में आज तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रोहंगिया मुसलमानों को वे कैसे सदस्यता से रोकेंगे। जो बांग्लादेशी लोग बिहार में घुसपैठ कर चुके हैं क्या नीतीश कुमार उन लोगों को क्या सरकार देश का नागरिक बनाने जा रही है, यह सब चीजें नीतीश कुमार को बताना चाहिए। सरकार ने जातिगत जनगणना को लेकर कभी किसी भी दल को इसके लिए ब्रिफ नहीं किया गया और सरकार चोरी छिपे यह जनगणना करा रही है।


इस दौरान संजय जायसवाल ने हरियाणा मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा की सरकार ने भी गणना कराई थी, जिसमें सभी चीजों को स्पष्ट रूप से बताया गया है। हरियाणा में अंत्योदय सरल योजना को 2014 में एक्ट बनाकर लागू किया गया था जबकि परिवार पहचान पत्र 2021 में हरियाणा राज्य के एक्ट से बना है। सरकार को एक कानून बनाकर जातिगत जनगणना को अमलीजामा पहनाना चाहिए था। विधानसभा सत्र के दौरान भी सरकार ने इसको लेकर चर्चा नहीं कराई। बीजेपी को शक है कि नीतीश कुमार बिहार के लोगों को फायदा पहुंचाना चाह रहे हैं या महज केवल नाटक कर रहे हैं।