1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Oct 2023 12:03:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजिक होने के बाद से इसको लेकर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। जातीय गणना के आंकड़े सामने आने के बाद संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी की मांग लगातार उठ रही है। कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री की मांग कर रहा है तो कोई चार डिप्टी सीएम बनाने के लिए आवाज उठा रहा है। इसी बीच बीजेपी ने भी बिहार में हिन्दुओं की संख्या को लेकर बड़ी मांग कर दी है।
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसको उतनी मिले हिस्सेदारी। बचौल ने कहा है कि बिहार में हिंदुओं की संख्या 81 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में नीतीश सरकार बिहार को हिंदू राज्य घोषित करे। हिंदुओं के मुद्दों को प्रमुखता से रखा जाए, सभी जगह हिंदुओं का बोलबाला हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में मुसलमानों की संख्या बढ़ी है यह भी चिंता का विषय है।
मुसलमानों की संख्या बढ़ने पर सवाल उठाते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार सरकार का परिवार नियोजन और हेल्थ कार्ड कहां चला गया कि मुसलमानों की संख्या इतनी बढ़ गई। यह गंभीर विचार का विषय है। अगर समय रहते नहीं संभले तो आने वाले 40 से 50 वर्षों बिहार में जाति नाम की चीज नहीं बच पाएगी। नीतीश और लालू ने अपना अंतिम दांव चला है जो चलने वाला नहीं है।