ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

के के पाठक के आदेश के बाद लड़कियों का कटा नाम, सड़क पर उतर बोली ... स्कूल आने पर छेड़ते हैं लड़के, नहीं होती पढ़ाई

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Oct 2023 02:50:31 PM IST

के के पाठक के आदेश के बाद लड़कियों का कटा नाम, सड़क पर उतर बोली ... स्कूल आने पर छेड़ते हैं लड़के, नहीं होती पढ़ाई

- फ़ोटो

LAKHISARAI : शिक्षा विभाग और के के पाठक के आदेश के बाद वैसे छात्र-छात्राओं के नाम स्कूल से काटे जा रहे हैं जो लगातार विद्यालय नहीं जा रहे हैं या जिनका अटेंडेंस 75% से कम है। ऐसे में अब लखीसराय शहर के केआरके हाई स्कूल के मैदान में स्थित विज्ञान भवन में चल रहे दुर्गा गर्ल्स स्कूल की 484 छात्राओं का नाम काट दिया है। इसको लेकर अब लड़कियों ने जमकर बवाल किया। छात्राओं ने सड़क पर उतरकर यह  आरोप लगाया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। वहां बैठने की जगह नहीं है। इतना ही नहीं छात्राओं ने छेड़खानी की भी बात कही है। लड़कियों ने कहा कि  स्कूल के आसपास लड़के सिटी मारते हैं इसलिए वे लोग नहीं आती हैं। 


वहीं, हेडमास्टर द्वारा नाम काटे जाने पर आक्रोशित छात्राओं ने लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को घंटों तक बाधित कर दिया। इस मामले में स्कूल की प्राचार्या कुमारी अर्चना ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश के बाद अनुपस्थित छात्राओं का नाम रजिस्टर से काट दिया गया है। दुर्गा गर्ल्स स्कूल में कुल 986 छात्राओं का नामांकन है।  जिन छात्राओं के नाम स्कूल से काटे गए हैं उनमें नौवीं क्लास की 127 और 10वीं क्लास की 357 छात्राएं शामिल हैं। स्कूल में तीन कमरे हैं। एक मनोवैज्ञानिक क्लास को लेकर बंद ही रहता है। 


इसके साथ ही छात्राओं ने कहा कि शुक्रवार से स्कूल में परीक्षा शुरू हो रही है और परीक्षा से ठीक पहले नाम काट दिया गया है। वहीं, इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने फोन पर बताया कि अपर मुख्य सचिव के दिए गए निर्देश के आलोक पर कार्रवाई की गई है। अब लड़कियों ने जो आरोप लगाया है उसकी जांच की जाएगी। 


उधर, जिन छात्राओं के नाम स्कूल से काटे गए हैं उनका फिर से नामांकन हो सकता है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि शपथपत्र लेकर पुनः नामांकन करने का प्रावधान है‌. छात्राएं अगर शपथ पत्र देती हैं तो उन लोगों का दोबारा नामांकन कर लिया जाएगा. वहीं सूचना मिलते ही कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित छात्राओं को समझाकर शांत कराया।