1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Nov 2021 12:08:57 PM IST
- फ़ोटो
कैमूर : कैमूर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. सरकार अपराध पर लगाम लगाने की बात कर रही है लेकिन कैमूर में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. फिर अपराधियों ने शव को नदी के तट पर ले जाकर गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया. यह घटना दुर्गावती थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ. फिर भी पुलिस घटना से अनजान रही.
दरअसल दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के एक युवक मंगलवार की शाम से ही लापता था. शाम को 4 बजे तक गांव में ईसे देखा गया था उसके बाद इसका कोई पता नहीं चला. बुधवार की सुबह जब महिलाएं शौच के लिए नदी के तट पर गई तो देखी खून का धब्बा चारों तरफ बिखरा पड़ा है. फिर महिलाओं ने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गढ़ा खोद कर अंदर से शव निकाला तो देखा गला रेता हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल किया तो उसकी पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के सिपाही राम के रूप में हुई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों के आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई.
परिजन बताते हैं कि पिछले 15 दिन से सिपाही राम किसी बात को लेकर काफी परेशान था. गांव में ही एक लड़की के साथ इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी में उन लोगों द्वारा नाजायज फायदा उठाकर इनकी गला रेत कर हत्या कर दिया गया और फिर शव को नदी के तट पर दफना दिया. वहीं मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि दुर्गावती पुलिस को एक व्यक्ति की गड्ढे के अंदर दफनाया हुआ डेड बॉडी मिला है जिसका गला रेता गया था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.