कल बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग, 4th phase में दांव पर कई दिग्गजों की साख

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 May 2024 08:46:15 PM IST

कल बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग, 4th phase में दांव पर कई दिग्गजों की साख

- फ़ोटो

PATNA: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग कल सोमवार 13 मई की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग होनी है। 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। पांचों सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। प्रचार के आखिरी दिन एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। चौथे चरण के मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। 


चौथे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। मुंगेर में ललन सिंह, बेगूसराय में गिरिराज सिंह, उजियारपुर से नित्यानंद राय और दरभंगा सीट से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर की किस्मत का फैसला 13 मई को करेगी। इन सीटिंग सांसदों को जनता फिर से आशीर्वाद देती है या नए चेहरों को मौका मिलेगा? यह तो 4 जून को ही पता चलेगा। 


दरभंगा में बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर का आरजेडी के ललित यादव से सीधा मुकाबला होगा। वहीं उजियारपुर सीट पर बीजेपी सांसद नित्यानंद और आरजेडी के आलोक मेहता के बीच लड़ाई है। बेगूसराय सीट पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और सीपीआई के अवधेश राय के बीच जबकि मुंगेर सीट पर जेडीयू सांसद ललन सिंह और कुख्यात अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी के बीच मुकाबला है।


उधर, समस्तीपुर में दो युवा चेहरों के बीच सीधी टक्कर है। इस सुरक्षित सीट से लोजपा रामविलास के टिकट पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के बेटी और आचार्य किशोर कुणाल की बहू सांभवी चौधरी चुनाव मैदान में हैं। शाम्भवी का मुकाबला बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी से है। दोनों मंत्रियों के बेटा और बेटी में से समस्तीपुर की जनता किसे अपना सांसद चुनती है, यह 4 जून को मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा।