BETTIAH: दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, बैटरी चोरी का आरोप, वीडियो वायरल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत इंटैक हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार के छात्रों ने रचा इतिहास, जीता पहला स्थान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Dec 2023 08:56:01 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 10 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक में बिहार सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के विकास पर फोकस होगा। गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में संवाद कक्ष में दिन के दो बजे से पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू होगी। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल होंगे।
वहीं, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए सभी संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री की ओर से अपनी उपस्थिति को लेकर सूचना बिहार के गृह विभाग को दे दी गयी। ऐसे में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक के दिन रविवार को ही पटना पहुंचेंगे। उनके पटना आगमन पर एयरपोर्ट से सीधे ठहरने वाले स्थान पर ले जाया जाएगा। इसके बाद दोपहर में वे संवाद कक्ष में बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। फिर, उसी दिन बैठक के बाद वे अपने-अपने राज्यों में लौट जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, परिषद की बैठक में शामिल होने वाले पड़ोसी राज्यों में झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा शामिल है। बिहार सहित इन राज्यों में पूंजी के निवेश को आकर्षित करने, खेती-किसानी की दशा में सुधार, पड़ोसी देशों के साथ जुड़ी सीमाक्षेत्रों में आधारभूत संरचना के निर्माण, राज्यों के बीच समन्वय एवं लंबित मामलों के निबटारे, नक्सलवाद के उन्मूलन सहित अन्य बिंदुओं पर केंद्रित चर्चा की जाएगी।
मालूम हो कि, इस बैठक को लेकर एजेंडा तय करने के लिए 17 जून 2023 को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 13वीं बैठक का आयोजन हो चुका है। बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में हुई स्थायी समिति की बैठक में शीर्ष स्तर के अधिकारियों द्वारा विभिन्न पहलुओं पर आपसी चर्चा की जा चुकी है। इसमें सदस्य राज्यों के अधिकारी भी शामिल हुए थे। बैठक को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चूका है।
उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। यह जानकारी जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों की 10 दिसंबर को पटना में महत्पूर्ण बैठक है। बिहार सरकार की तरफ से इसकी समुचित तैयारी की जा रही है।