कपिल देव को आया हर्ट अटैक,अस्पताल में कराया गया भर्ती

1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Oct 2020 02:36:55 PM IST

कपिल देव को आया हर्ट अटैक,अस्पताल में कराया गया भर्ती

- फ़ोटो

DESK : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 61 साल के कपील देव को हर्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मीडिया रिपर्ट के अनुसार उन्हें  सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां हार्ट में ब्लॉकेज के चलते उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वे खतरों से बाहर हैं.

बता दें कि कोरोना संकट के बीच हुई लॉकडाउन के दौरान कपिल देव का नया लुक सामने आया था. उन्होंने अपने सिर के पूरे बाल कटवा लिए थे और बिल्कुल ही नए अंदाज में नजर आए थे.  कपिल देव के हर्ट अटैक की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही उनके जल्द ठीक होने की दुआएं की जा रही है. कपिल देव की गिनती दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडरों में की जाती है.