1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 17 Aug 2019 11:40:23 AM IST
- फ़ोटो
DESK: रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच चुनने पर CAC के प्रमुख कपिलदेव ने सफाई दी है. क्रिकेट सलाहकार समिति के प्रमुख कपिल देव ने कहा है कि रवि शास्त्री का टीम इंडिया का कोच बनने के पीछे विराट कोहली की पसंद का कोई लेना देना नहीं है. कपिल देव से जब पूछा गया कि क्या अंतिम फैसला कप्तान की प्राथमिकता से प्रभावित रहा, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, क्योंकि अगर हम उनकी राय लेते तो हमें पूरी टीम की राय लेनी पड़ती. हमने उनसे नहीं पूछा क्योंकि हमारे पास ये सुविधा नहीं थी.’ सभी उम्मीदवारो में रवि शास्त्री का रिकॉर्ड शानदार था. उनके कोच रहते हुए भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर पहुंची और टीम ने 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया. रवि शास्त्री को CAC ने उम्मीद के मुताबिक दो साल के लिए फिर से मुख्य कोच चुना है. भारत में 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उनके प्रदर्शन की फिर से समीक्षा की जाएगी.