1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 24 Dec 2024 06:56:50 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी गाँव में एक प्रेमी युगल ने ग्रामीणों के सामने विवाह कर लिया और साथ जीने-मरने की कसम खाई। जानकारी के अनुसार, मरंगी निवासी राजेश कुमार शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार शर्मा का उसी गाँव की स्व. लक्ष्मी प्रसाद चौधरी की पुत्री प्रियंका कुमारी के साथ पिछले आठ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बीती रात जब अभिषेक, प्रियंका से मिलने उसके घर आया, तो प्रियंका के परिजनों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। तब अभिषेक और प्रियंका ने बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और विवाह करना चाहते हैं। इसी बात को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की एक पंचायत हुई, जिसमें दोनों प्रेमी युगल ने स्वेच्छा से एक-दूसरे से विवाह कर लिया।
इस दौरान मुखिया शंकर यादव, सरपंच मो. जरीफ, पूर्व सरपंच प्रदीप यादव, विजय सिंह यादव, पूर्व मुखिया नीरज यादव, राजद नेता संतोष यादव, सुभाष यादव, मिथुन यादव, निशु यादव, लक्ष्मण शर्मा, प्रवीण कुमार, राजकुमार यादव, छोटेलाल यादव, पैक्स अध्यक्ष पांडव शर्मा, रतन यादव आदि मौजूद थे। यह प्रेम विवाह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।




कटिहार से सोनू चौधरी की रिपोर्ट