ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: विशाल प्रशांत ने 900 करोड़ की विकास परियोजनाओं किया पेश, नितिन गडकरी ने किया विमोचन, कहा- “तरारी बनेगा विकास का मॉडल” Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने अभी से किया सावधान Bihar Election 2025: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज; अनंत सिंह के समर्थन में निकला था रोड शो Bihar Election 2025: पहले चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज , 18 जिलों में 6 नवंबर को वोटिंग; इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर

केजरीवाल हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं, AAP नेता ने कहा- घर का खाना बंद कराने की हो रही कोशिश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Apr 2024 07:25:46 PM IST

केजरीवाल हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं, AAP नेता ने कहा- घर का खाना बंद कराने की हो रही कोशिश

- फ़ोटो

DELHI : दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि उनका शुगर लेबल तेजी घट-बढ़ रहा है। ऐसे में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से नियमित सलाह की अनुमति दी जाए। वही ईडी के वकील जुहैब हुसैन ने कोर्ट को बताया कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेबल बढ़ने की वजह उनके घर से आने वाला खाना है। केजरीवाल को जो खाना दिया जा रहा है, उसमें आलू, पुरी, आम, मिठाई और अन्य मीठी चीजें दी जा रही हैं और इसे मेडिकल के आधार पर बेल लेने के लिए केजरीवाल की तरफ से आधार बनाया जा रहा है। 


गुरुवार को केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। ईडी ने कोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आखिर केजरीवाल का शुगर लेबल क्यों बढ़ रहा है? ED के इस दावे को आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली की मंत्री आतिशी ने झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं। वह गंभीर मधुमेह बीमारी से पीड़ित हैं। उनको घर का खाना खाने की इजाजत कोर्ट ने दी है। लेकिन अब घर का खाना बंद कराने की कोशिश की जा रही है। 


ईडी के दावे पर दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा कि अपने शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए अरविंद केजरीवाल हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं। इंसुलिन की इतनी यूनिट वही लोग लेते हैं, जिन्हें गंभीर मधुमेह है। इस बीमारी में आप क्या खाना खाते हैं और कौन सा व्यायाम करते हैं, यह सब मधुमेह के रोगी के लिए आवश्यक है। यही वजह है कि कोर्ट ने उन्हें घर का बना खाना खाने की इजाजत दे दी है। लेकिन बीजेपी अपनी सहयोगी संस्था ईडी की मदद से अरविंद केजरीवाल की सेहत खराब करने की कोशिश कर रही है और उनके घर का खाना बंद करने की कोशिश की जा रही है। आतिशी ने आगे बताया कि ईडी ने कोर्ट में कहा है कि अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं, यह सरासर झूठ है।


दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने पिछले दिनों लंबी पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और कोर्ट से बेल लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच केजरीवाल ने स्पेशल जज राकेश सयाल की कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उनका शुगर लेबल लगातार कभी कम तो कभी अधिक हो रहा है। ऐसे में वह अपने डॉक्टर से नियमित रूप से परामर्श लेना चाहते हैं। कोर्ट ने ईडी को 18 अप्रैल तक इसपर अपना जवाब देने को कहा था।


अरविंद केजरीवाल की याचिका पर ईडी ने गुरुवार को अपना जबाव दाखिल कर दिया है। ईडी के वकील जुहैब हुसैन ने कोर्ट को बताया कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेबल बढ़ने की वजह उनके घर से आने वाला खाना है। केजरीवाल को जो खाना दिया जा रहा है, उसमें आलू, पुरी, आम, मिठाई और अन्य मीठी चीजें दी जा रही हैं और इसे मेडिकल के आधार पर बेल लेने के लिए केजरीवाल की तरफ से आधार बनाया जा रहा है।


ईडी की इस दलील पर केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में विरोध जताया और कहा कि जांच एजेंसी यह बयान मीडिया के लिए दे रही है। केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनका फास्टिंग शुगर 243 था, जो बहुत ज्यादा है। उन्हें डॉक्टर द्वारा बताया गया खाना ही दिया जा रहा है। इसपर ईडी ने कहा कि केजरीवाल चीनी वाली चाय पी रहे हैं। ईडी के जवाब के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है।


केजरीवाल के वकील ने कहा है कि वे जल्द ही संशोधित याचिका कोर्ट में दाखिल करेंगे। वहीं ईडी ने कहा कि केजरीवाल के शुगर लेबल को लेकर जेल ऑथोरिटी से रिपोर्ट के साथ-साथ केजरीवाल का डायट चार्ट भी मांगा गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने जेल प्रबंधन से केजरीवाल का डायट चार्ट मांगा है। इस मामले पर शुक्रवार को फिर राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई होगी।