1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Mar 2024 08:20:15 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर ईडी की टीम पहुंची है। ईडी के अधिकारियों ने केजरीवाल के फोन को जब्त कर लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। घर के बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है।
बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी 9 समन भेज चुकी है। 10वें समन लेकर ईडी की टीम आज उनके आवास पर पहुंच गये। पीएमएलए की धारा 50 के तहत उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। पूछताछ से पहले केजरीवाल के फोन को ईडी ने जब्त कर लिया। किसी को घर के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है।
घर के बाहर रैप जवानों को तैनात किया गया है। महिला जवानों की भी तैनाती की गयी है। केजरीवाल से घर के अंदर ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। इस दौरान पूरे घर की तलाशी भी ली जा रही है। बता दें कि केजरीवाल की लीगल टीम ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद ईडी की टीम 10वां समन देने और पूछताछ के लिए उनके घर पर पहुंच गई।