1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Mar 2024 09:55:00 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता ईडी के निशाने पर आ गए हैं। अब पर्वतन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के एक विधायक के खिलाफ शिकंजा कस दिया है।
दरअसल, दिल्ली में शराब नीति घोटाले में ईडी ने कई घंटों की पूछताछ के बाद 21 मार्च की देर रात गिरफ्तार कर लिया था। रातभर और दिनभर अपनी कस्टडी में रखने के बाद ईडी ने 22 मार्च को दोपहर बाद सीएम केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के ईडी रिमांड पर भेज दिया।
इसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह, पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन समेत 16 लोगों को ईडी अबतक अरेस्ट कर चुकी है। ईडी ने अब आप के विधायक के घर दबिश दी है। शनिवार की सुबह सवेरे ईडी की टीम ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पहुंची और छापेमारी कर रही है हालांकि फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है कि गुलाब सिंह के खिलाफ ईडी ने किस मामले में एक्शन लिया है।