खगड़िया में पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, 2 दरोगा घायल

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jul 2020 08:33:40 AM IST

खगड़िया में पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, 2 दरोगा घायल

- फ़ोटो

KHAGADIYA :इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है, जहां आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है.

मामला मानसी थाना इलाके के चुकती ओवर ब्रिज के पास की है. जहां पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है. इस दौरान मानसी थाना के दो दारोगा घायल हो गए हैं.  शीशा का कण गड़ने से दोनों दारोगा घायल हो गए हैं. दोनों घायल दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस लूटकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी, इसी दौरान पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. लेकिन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए.