1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Oct 2024 12:38:08 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA: बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने डूबते हुए यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें बचाया। हादसे में ANM समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घटना अलौली थाना क्षेत्र के संतोष पुल के पास की है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में चालक समेत तीन लोग ही सवार थे। बस रिजर्व में खगड़िया से अलौली के शहरबन्नी जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में घटना का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अलौली थानाध्यक्ष समलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और खुद से मोर्चा संभालते हुए बस में फंसे चालक और उपचालक को पानी से बाहर निकाला।
एक ANM, बस का चालक और उप चालक के अलावा अन्य कोई बस में नहीं था। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत की बात रही कि बस में अधिक संख्या में लोग सवार नहीं थे, नहीं तो आज एक बड़ा हादसा हो सकता था।
रिपोर्ट- अनिश कुमार