ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

खाकी वर्दी का हनक ! कार में लिफ्ट नहीं देने पर दारोगा ने बैंक मैनेजर के साथ की बदसलूकी, अब SP ने लिया बड़ा एक्शन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 28 Oct 2023 08:48:45 AM IST

खाकी वर्दी का हनक ! कार में लिफ्ट नहीं देने पर दारोगा ने बैंक मैनेजर के साथ की बदसलूकी, अब SP ने लिया बड़ा एक्शन

- फ़ोटो

SHEOHAR : खाकी वर्दी का हनक दिखाकर कार में लिफ्ट नहीं देने से भड़के दारोगा ने  बैंक मैनेजर से काफी बदसलूकी की। दारोगा ने केनरा बैंक श्यामपुर के शाखा प्रबंधक प्रकाश और शिवहर के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार झा से बदसलूकी की। उसके बाद यह मामला शिवहर एसपी अनंत कुमार राय के पहुंचा। अब जांच - पड़ताल के बाद एसपी ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने इस मामले में दोषी दारोगा को निलंबित कर दिया है। तरियानी थाना पर पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बैंक मैनेजर के साथ अभद्र व्यवहार करने पर मामले में दारोगा को जांच में दोषी पाया जाने पर निलंबित कर दिया है। 


पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि - गुरुवार की रात केनरा बैंक श्यामपुर भटहा के शाखा प्रबंधक प्रकाश और शिवहर के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार झा मुजफ्फरपुर से बैठक में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। रात तकरीबन 8:30 बजे तरियानी थाने से कुछ दूरी पर पुलिस पदाधिकारी ने हाथ दिखा कर बैंक अधिकारी की कार रोकने का इशारा किया। कार के रुकते ही दारोगा ने कहा कि -मुझे शिवहर जाना है। 


वहीं,दारोगा कार का दरवाजा खोलकर जबरन बैठ गए।  दारोगा के कार में बैठते ही बैंक मैनेजर से विवाद होने लगा। इतने में दारोगा गुस्सा में आकर बैंक मैनेजर को बेल्ट से पीट दिया। बेल्ट की पिटाई से बैंक अधिकारी जख्मी हो गये और कार भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद बैंक मैनेजर नवीन कुमार झा ने घटना की जानकारी एसपी को दी। 


इसके साथ ही शिकायत पर  एसपी अनंत कुमार राय ने तुरन्त इसकी जांच डीएसपी जिला मुख्यालय प्रेमचंद्र सिंह से कराया। जिसमें यह मामला  सत्य पाया गया। जांच में यह साफ़ पाया गया कि दरोगा ने  बैंक मैनेजर के साथ बदसुलूकी की है। इसके बाद एसपी ने तुंरत दरोगा वेदानंद झा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। 


उधर, इस मामले में एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि, श्यामपुर भटहा स्थित केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर द्वारा और दारोगा के बीच लिफ्ट नहीं देने को लेकर मारपीट की सूचना मिली थी। उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रेम शंकर सिंह के द्वारा कार्रवाई गई।  जांच की क्रम में उक्त पुलिस पदाधिकारी दोषी पाए गए। उसके बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।