Bihar Election 2025: हवाई प्रचार में भी आगे रही मोदी और नीतीश की जोड़ी, नेताओं ने की तूफानी रैलियां; जानिए रेस में कहां हैं राहुल और तेजस्वी Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी; महिला के गले में लगी गोली, कई घायल Bihar Election 2025 : बिहार में पिछले 30 दिनों तक खूब सुनाई पड़े "जिंदाबाद के नारे", चुनाव में किन मोर्चे पर गरजे बड़े- बड़े नेता; इस बार क्या रही पूरी चुनावी कहानी Bihar News: बिहार में ठगों ने रिटार्यड बैंककर्मी को लगाया लाखों का चूना, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती.. Bihar Election 2025: NDA के नताओं ने जमकर उड़ाए हैलिकॉप्टर, अब यहां हो गई नीतीश और मोदी से बड़ी चूक; जानिए क्या है पूरी खबर Bihar Election 2025 : बिहार में खत्म हुआ चुनावी शोर, तेजस्वी और राहुल से अभी ही बहुत आगे निकलें नीतीश; इस बार भी कर लेंगे किला फतह Bihar Election 2025 : नीतीश और मोदी का विकास या तेजस्वी और राहुल का MY समीकरण, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अबतक का क्या रहा है इतिहास Bihar Election 2025: चंपारण की सीटों पर जोरदार मुकाबला, सत्ता का गणित तय करेगी इस क्षेत्र की जनता Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में नीतीश मिश्र और नीरज कुमार समेत 12 मंत्रियों का फैसला, कल EVM में कैद होगी किस्मत Bihar News: बिहार में JDU कार्यालय के बाहर मारपीट से मचा बवाल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Jan 2023 09:17:23 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : परंपरा के अनुसार खरमास में आमतौर पर नया और शुभ कार्य आरंभ करने से लोग कतराते हैं। बिहार के राजनेता भी इस समय नया निर्णय लेने से थोड़ा कतराते हैं। लेकिन जैसे ही खरमास खत्म होता है तो बिहार की राजनीति में कुछ ना कुछ नया जरूर देखने को मिलता है। ऐसे में अब की बार खरमास खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल में विस्तार देखने को मिल सकता है।
दरअसल, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह ने यह साफ कर दिया है कि खरमास के बाद बिहार सच में मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय हो चुका है। इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है और उन्होंने आश्वस्त भी किया है।
वहीं, इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने यह भी कहा है कि इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस दो और मंत्री पद पर अपना दावा पेश करेगी। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय जदयू और राजद के साथ बैठक कर लिया जाएगा ताकि चुनावी रणनीति ठीक से बनाई जा सके।
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह ने कहा है कि बिहार में विधायकों की संख्या के आधार पर कांग्रेस को मंत्रिमंडल में कम से कम 4 मंत्री पद चाहिए। इसको लेकर भी मुख्यमंत्री से बात हुई है और उन्होंने अस्वस्थ किया है। हालांकि पार्टी के तरफ से फिलहाल कौन मंत्री बनेगा इसका नाम तय नहीं किया गया है।
बता दें कि,वर्तमान में बिहार कैबिनेट में कांग्रेस के दो मंत्री शामिल हैं। वही अन्य दलों की बात करें तो राजद के कोटे से 14 मंत्री फिलहाल नीतीश कैबिनेट में मौजूद हैं। जबकि जदयू के पास 11 मंत्री पद है। इसके साथ-साथ जीतन राम मांझी की पार्टी के तरफ़ से एक विधायक को नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद दिया गया है।
बात करें कांग्रेस पार्टी के उन विधायकों की जिन्हें नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है तो उनका नाम मुरारी गौतम और आफाक अहमद है। मुरारी गौतम चेनारी विधानसभा से चुनाव जीतकर आते हैं। तो वहीं, अफाक अहमद कस्बा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए हैं।
गौरतलब हो कि जब से बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान अखिलेश सिंह के हाथों में आई है तब से उन्होंने यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस अब बिहार में 1990 से पहले वाली स्थिति में लौटना चाहती है इसको लेकर हुआ पार्टी को मजबूत करने में भी लगे हुए हैं। इसी को लेकर अबुआ विधायकों की संख्या के आधार पर मंत्रिमंडल में कांग्रेस को कम से कम 4 सीट देने की बात कर रहे है और इसको लेकर जैसा वह बता रहे हैं उसके मुताबिक मुख्यमंत्री भी तैयार माने जा रहे हैं।
बहराहल, ऐसे में अब यह देखना है कि उनके कहे अनुसार जब मकर सक्रांति के बाद बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो कांग्रेस अपने तरफ से किन दो नामों को नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद के लिए भेजती है। क्योंकि कांग्रेस की नजर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर भी होगी और इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी मंत्री पद को लेकर नामों का चयन कर सकती है।