ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Exit Poll : जोड़ी मोदिये नीतीश के हिट होई...एग्जिट पोल में बन रही NDA की सरकार Lottery winner: एक करोड़ की लॉटरी का विजेता अब तक लापता, ढोल-नगाड़े बजाकर हो रही तलाश Lottery winner: एक करोड़ की लॉटरी का विजेता अब तक लापता, ढोल-नगाड़े बजाकर हो रही तलाश Bihar Election 2025: खत्म हुआ बिहार विधासभा चुनाव को लेकर वोटिंग, अब रिजल्ट का इंतजार, इस दिन होगा फैसला और नीतीश या तेजस्वी; किसको मिलेगी गद्दी? भोजपुर में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा Delhi blast : लाल किला विस्फोट पर अमित शाह की सख्त कार्रवाई, एनआईए को जांच और दोषियों पर यूएपीए के तहत मुकदमा; कहा - 'एक-एक गुनहगार को अंजाम भुगतना होगा', Bihar Election 2025: 95 साल के उम्र में जज्बा, ई-रिक्शा से मतदान करने आ रही बुजूर्ग की हसरत रह गई अधूरी; जानिए क्या हुआ? Bihar Election 2025: शिवहर में बोगस वोट डालने की कोशिश, चार गिरफ्तार, डीएम ने की पुष्टि Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी

किशोर कुणाल की देखरेख में पटना के महावीर मंदिर ने बनाया रिकॉर्ड: मंदिर को हर रोज 10 लाख की आय, बिहार के कई मंदिरों को संवारा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 May 2023 04:06:32 PM IST

किशोर कुणाल की देखरेख में पटना के महावीर मंदिर ने बनाया रिकॉर्ड: मंदिर को हर रोज 10 लाख की आय, बिहार के कई मंदिरों को संवारा

- फ़ोटो

PATNA: पटना के हनुमान मंदिर ने पूरे देश में मिसाल कायम कर दी है. तीर्थ स्थलों को छोड़ दिया जाये तो महावीर मंदिर देश का एकमात्र ऐसा मंदिर बन गया है, जहां भक्तों से हर रोज 10 लाख रूपये की आय हो रही है. 1986 में जब आचार्य किशोर कुणाल ने इस मंदिर का प्रबंधन संभाला था तो मंदिर की एक साल की कुल आमदनी 11 हजार रूपये सलाना थी. अब इसी महावीर मंदिर ने बिहार के आधा दर्जन प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर उन्हें दर्शनीय स्थल बना दिया है.


महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने आज महावीर मंदिर की उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि काशी, अयोध्या जैसे तीर्थ स्थलों के अलावा महावीर मंदिर देश का एकमात्र मंदिर है जहां भक्तों से हर रोज 10 लाख रूपये की आय हो रही है. इस धार्मिक कार्यों के अलावा अस्पताल से लेकर दूसरे सामाजिक काम किये जा रहे हैं.


महावीर मंदिर के पास सवा सौ एकड़ जमीन

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 1986 में महावीर मंदिर के पास कोई भूखंड नहीं था. आज न सिर्फ महावीर मंदिर परिसर का विस्तार हुआ है बल्कि बिहार में  इस मंदिर के पास सवा सौ एकड़ जमीन है. महावीर मंदिर पूर्वी चंपारण के केसरिया के पास विराट रामायण मंदिर बना रहा है. इसके लिए जमीन खरीद की गयी तो लोगों ने सात लाख से लेकर 12 लाख रूपये प्रति एकड़ की दर से अपनी जमीन दे दी. जबकि उसी जमीन का सरकारी मूल्य 80 लाख रूपये प्रति एकड़ है. वहां से राम जानकी पथ गुजरने वाला है और सरकार अपने द्वारा घोषित मूल्य का चार गुणा पैसा देकर लोगों से जमीन ले रही है.


बिहार के पांच प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर ने पटना से बाहर पांच प्रमुख मंदिरों की जीर्णोद्धार किया है. हाजीपुर के कोनहारा घाट के पास भव्य विशालनाथ मंदिर बनाया जा चुका है. इस्माइलपुर में प्राचीन मंदिर का भवन जर्जर हो गया थी, वहां मूर्तियां चुरा ली गयी थीं. महावीर मंदिर ने वहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया है. भोजपुर जिले के कोइलवर के पास सकड़डीह के रंजीजी सिह ने हनुमान मंदिर के प्रबंधन को महावीर मंदिर को सौंप दिया है. हनुमान मंदिर के पास करीब एक एकड़ जमीन है, महावीर मंदिर वहां भव्य शिव मंदिर का निर्माण करा रहा है, जो सिक्सलेन मार्ग के पास होगा.


मुजफ्फरपुर में दो भव्य मंदिर तैयार

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मुजफ्फरपुर के साहू पोखर में प्राचीन मंदिर है. उस मंदिर के ट्रस्टी स्व. दिलीप साहु ने उसका प्रबंधन महावीर मंदिर को सौंप दिया था. उसके बाद मुजफ्फरपुर के साहू पोखर में मंदिर का जीर्णोद्धार कर वहां भव्य मंदिर का निर्माण पुरा कर लिया गया है. वहां न सिर्फ मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है बल्कि साहू पोखर के बीच में फाउंटेन लगाया है. वहां बोटिंग की भी व्यवस्था होगी. महावीर मंदिर ने मुजफ्फरपुर के एक और मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है. वहीं, गया शहर में कचहरी के पास माधवानंद मंदिर को भी वहां के ट्रस्टी शैलेश कुमार सिन्हा ने महावीर मंदिर को सौंप दिया है. वहां भी भव्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा.