1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Dec 2023 12:12:26 PM IST
- फ़ोटो
आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह सत्ताधारी पार्टी के ऐसे नेता हैं जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यंग्य करने के लिए चर्चा में रहते हैं। वे सिर्फ आरजेडी के एमएलसी ही नहीं हैं। बल्कि लालू परिवार के करीबी भी हैं। ऐसे में उनके तरफ से जो बातें कही जाति है उसको लेकर यह चर्चा है कि बिना लालू और तेजस्वी के सहयोग के संभव नहीं है।
राजद एमएलसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि- जिनके बदौलत नाम,पहचान और सम्मान मिला, उस महान व्यक्ति की तस्वीर मेरे सर के उपर लगी है। लेकिन चूंकि वो भी तो किसी तरह जोड़- तोड़ कर प्रदेश के मुखिया हैं,स्वाभाविक था कि उनकी भी तस्वीर एक कोने में इज़्ज़त स्वरूप लगी थी !परन्तु उनकी तस्वीर उस दिन के दिव्य,अलौकिक, ज्ञान बखान के उपरान्त मेरे परिवार वालों ने गैरेज में फेंकवा दिया। मेरे मना करने पर मेरे परिवार वाले बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर मेरे साथ WWF खेलने के लिए तैयार हो गए।
वहीं, इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि - किसी महिला मित्र को भला- बुरा बोलने से बेहतर है कि बोला जाय कि साहब जी द्वारा वो बात एक्शन और रोमांस के साथ ठीक ही कही गई थी। मालूम हो कि, राजद एमएलसी ने यह दोनों पोस्ट सदन के अंदर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीतीश कुमार के तरफ से दिए गए विवादित बयान को लेकर कहा है।
आपको बताते चलें कि, विधानसभा में चर्चा के दौरान नीतीश बोले - लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी। इसी बात को समझाने के लिए उन्होंने कहा-अगर पढ़ लेगी लड़की... और जब शादी होगा लड़का-लड़की में। पुरुष है वो तो रोज रात में करता है ना... उसी में वो पैदा हो जाता है। और लड़की अगर पढ़ लेती है तो हमको मालूम था कि वो करेगा ठीक है, लेकिन अंतिम में भीतर मत ..., उसको बाहर कर दो और करता है तो... उसी में संख्या घट रही है। आप समझ लीजिए।