ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत

KK पाठक को सस्पेंड करने की मांग, बोले सुशील मोदी.. बिना इसके निष्पक्ष जांच नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Feb 2023 06:11:54 PM IST

KK पाठक को सस्पेंड करने की मांग, बोले सुशील मोदी.. बिना इसके निष्पक्ष जांच नहीं

- फ़ोटो

PATNA: वरीय आईएएस अधिकारी केके पाठक को लेकर बिहार में पिछले तीन दिनों से घमासान मचा हुआ है। केके पाठक का अधिकारियों से गाली गलौज करने का वीडियो सामने आने के बाद नीतीश सरकार और खुद केके पाठक की फजीहत हो रही है। इसे लेकर विपक्ष भी हमलावर है। बीजेपी के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने केके पाठक को सस्पेंड करने की मांग नीतीश कुमार से की है। कहा कि अब बचायें नहीं बल्कि कार्रवाई करें। 


राज्यसभा सांसद व बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी केके पाठक को निलंबित किये बिना निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। केके पाठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रिय हैं वे मुख्य सचिव की भी नहीं सुनते। ऐसे में उनके खिलाफ जांच कौन कर सकता है? इसलिए बचाने के बजाये  नीतीश कुमार  उन्हें सस्पेंड  करें। सुशील मोदी ने यह भी कहा कि जिसने पत्रकारों को पीटा और दर्जनों मंत्रियों को अपमानित किया वे नीतीश कुमार के कृपापात्र बने रहे। इसलिए बिना निलंबित किये प्रशासनिक जांच सिर्फ दिखावा है। इसलिए जब तक उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाएगा जांच निष्पक्ष नहीं होगी।  


दरअसल आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में भी केके पाठक अधिकारियों को गाली देते नजर आ रहे हैं। तीन दिन के भीतर केके पाठक का दूसरा वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में केके पाठक मीटिंग के दौरान एक अधिकारी को गाली देते नजर आ रहे हैं। IAS अधिकारी केके पाठक कॉपरेटिव को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वे वहां मौजूद अधिकारियों पर भड़क गए और उनके साथ बदतमीजी पर उतर गए। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि केके पाठक किस तरह से अधिकारियों से बात कर रहे हैं। वे कहते हैं कि हटाओ साले सभी कॉपरेटिव को हम खुद से सब कुछ बाटेंगे। केके पाठक यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सब साले सर सर सर सर.. करते रहते हैं कि सर करेंगे, सर करेंगे, सर करेंगे साले सभी तो यहां पर सर ही हैं.. बिहार में आम आदमी कौन है।


इस दौरान केके पाठक ने रोहतास के एक अधिकारी को कहा कि कहां मर गया रोहतास.. फिर बिक्रमगंज के अधिकारी को निर्देश देते हुए बोले कि जो कोऑपरेटिव का बंदर बैठा हुआ है, उसको ले जाकर टेकओवर करो। उसी मीटिंग में किसी अधिकारी को झाड़ते हुए उन्होंने कहा उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा... फिर उन्होंने कहा कि सब के सब निकम्मे हैं.. गधे हैं। इससे पहले वाले वीडियो में केके पाठक बासा के आधिकारियों को गाली देते नजर आए थे। जिसके बाद उनकी और सरकार की खूब फजीहत हुई थी। वहीं बासा ने पूरे राज्य में केके पाठक के खिलाफ विरोध जताया था।