भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं
1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Nov 2021 01:36:09 PM IST
- फ़ोटो
DESK: क्रूज ड्रग्स केस में एसआईटी की जांच जारी है। 2 अक्टूबर को एक कथित रेव पार्टी कॉर्डेलिया क्रूज पर आयोजित की गई थी। क्रूज ड्रग्स केस की जांच के दौरान एनसीबी की एसआईटी टीम आज कॉर्डेलिया क्रूज पर पहुंची। शनिवार को भी संजय सिंह की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय एसआईटी टीम कॉर्डेलिया क्रूज की जांच की थी। बता दें कि इसी क्रूज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ आठ लोगों को एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था। अब जांच के दौरान अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ करेगी।
आर्यन को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे पेश नहीं हुए। बताया जाता है कि तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए आर्यन ने पेशी से छूट मांगी थी। इस मामले से जुड़े रिश्वतखोरी के एक अन्य मामले में आरोप लगाने वाले प्रभाकर सइल और शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से भी NCB की टीम पूछताछ करेगी।
प्रभाकर ने आरोप लगाया था कि उसने आर्यन खान को छोड़ने के बदले में किरण गोसावी को शाहरुख खान के स्टाफ से 25 करोड़ की रिश्वत मांगते हुए सुना था। हालांकि उनके बीच में डील 18 करोड़ में फाइनल हुई थी।
प्रभाकर ने आरोप लगाया था कि किरण गोसावी इसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने की बात भी कह रहा था। इन सनसनीखेज आरोप के बाद ही वानखेड़े के खिलाफ विजलेंस को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वानखेड़े अभी इस केस से भी हटाए जा चुके हैं। NCB की सेंट्रल विजलेंस टीम ने प्रभाकर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में प्रभाकर का बयान काफी मायने रखता हैं।
इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और कई दूसरे लोगों से भी पूछताछ शुरू की जाएगी। एसआईटी फिर से सभी गवाहों का बयान ले रही है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह से इस केस की जांच और तेज होगी। इस मामले से जुड़े अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से भी एनसीबी ने पूछताछ की है।
अरबाज के पिता की माने तो बिलंब से पता चला था कि NCB का कोई समन भी आया है। उन्होंने कहा कि समन भेजने के बाद 24 घंटे का समय भी नहीं दिया गया है। इसके बावजूद अरबाज NCB दफ्तर पहुंचा था और अधिकारियों के सवालों का जवाब भी दिया था। अचित कुमार और अरबाज से एनसीबी ने लंबी पूछताछ भी की। बताते चले की अचित कुमार वह व्यक्ति है जिस पर आर्यन और अरबाज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। प्रभाकर से पूछताछ के बाद अब एसआईटी की टीम आर्यन और पूजा ददलानी से भी पूछताछ कर सकती है।