ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

कुल्हाड़ी से मारकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, घरेलू विवाद बना हत्या का कारण

1st Bihar Published by: Sonty Sonam Updated Thu, 21 Jul 2022 09:22:51 PM IST

कुल्हाड़ी से मारकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, घरेलू विवाद बना हत्या का कारण

- फ़ोटो

BANKA: घरेलू विवाद में एक पति ने कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोपी पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी की हत्या किए जाने का मामला बांका के महगामा गांव की है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय बीबी जनैब के रुप में की गयी है। पत्नी की हत्या कर भाग रहे पति मो. शकील और सास बीबी जैतून को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते महगामा सहित आस-पास के गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। इस घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। 


मृतका के पड़ोसी की माने तो बीबी जनैब की पति और सास के साथ कुछ घरेलू बातों को लेकर कहासुनी हुई थी। पड़ोस के कुछ लोगों ने तीनों को समझा बुझाकर शांत कराया। लेकिन कुछ घंटे बाद बीबी जनैब खाना खाकर पानी लाने चली गई। इसी दौरान मो. शकील ने कुल्हाड़ी से उस पर ताबडतोड़ हमला कर दिया । जिससे बीबी जनैब की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग शकील को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन वह मौके से भागने लगा। वही उसकी मां बीबी जैतून भी भागने लगी। काफी मशक्कत के बाद मां-बेटे को लोगों ने पकड़ा और दोनों को पुलिस के हवाले किया।


बताया जाता है कि पांच साल पहले जनैब और शकील की शादी हुई थी। एक ढाई साल का बेटा गुलाम मुस्तफा है। एक साल पहले भी शकील ने जनैब पर कैंची से हमला किया था जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी थी। इसे लेकर पंचायती हुई थी जिसमें शकील को पत्नी को ठीक से रखने का आदेश दिया गया था।


लेकिन उसने पंचायत की बात को भी अनसुना कर दिया। कई ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि शकील मानसिक रोगी है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है वही घटना में शामिल दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनसे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।