1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Dec 2019 05:34:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की आरएलएसपी कुर्मी-पटेल समुदाय को साधने की जुगत में जुट गयी है। पार्टी ने देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया है। पार्टी की युवा ईकाई कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
युवा लोक समता के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ई. अशुतोष झा ने बताया कि आगामी 15 दिसंबर को पार्टी पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस पुण्यतिथि समारोह का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा लोक समता की प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष हिमांशु पटेल करेंगे। कार्यक्रम में युवा लोक समता के सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।