श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Jan 2023 02:11:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा। आरोप लगाया कि पिछले दो साल के भीतर उन्होंने आजतक कभी फोन करके नहीं बुलाया और ना ही कभी पार्टी की समस्याओं को लेकर कोई बातचीत की। कुशवाहा ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार को भी संतान है और मुझे भी संतान है, सीएम भी अपने बेटे की कसम खाएं और हम भी कसम खाते हैं, कि वे सच बोल रहे हैं या हम। वही कुशवाहा को जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि कोई आए कोई जाए यह लोगों की अपनी इच्छा होती है। पार्टी को इससे कोई मतलब नहीं।
नीतीश ने कहा कि कोई बात हो तो कहना चाहिए था। हर आदमी को अपनी बातें रखने का अधिकार है। पार्टी के लिए इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं है। पार्टी के नेताओं को तो हम सम्मान करते हैं हमारा तो प्रेम का भाव रहा है। हमसे कोई बात करेगा तो हम क्यों नहीं करेंगे। इन सब चीजों का कोई महत्व हम नहीं देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान पहले की तुलना बढ़ी है। हम किसी का ना तो नुकसान करते हैं और ना ही अपना लाभ लेते हैं। हमेशा समाज के उत्थान के लिए काम करते हैं और करते रहेंगे।
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को किस पार्टी ने राज्यसभा भेजा था? किसने बिहार विधान परिषद में भेजा? कुशवाहा के बयानों पर हमें भी आश्चर्य लग रहा है। लेकिन जनता दल यू के लिए इन बातों का कोई मतलब नहीं है। सच्चाई है कि हमारे कहने पर इन्हें शामिल किया गया था। पार्टी के लोग इन्हें शामिल करना नहीं चाहते थे। सीएम नीतीश ने मीडिया कर्मियों से कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के मामले में आज के बाद कुछ मत पूछिएगा और मैं कुछ नहीं बोलूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी किये तो कुछ लोग मेरे खिलाफ हो गया।
कांग्रेस की भारत छोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है। कोई भी पार्टी अपना काम कर रही है। अपनी यात्रा निकाल रही है यह उनका अधिकार है। हम तो यात्रा के समापन का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद सब पार्टी के लोग एक साथ बैठेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। नीतीश ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है। सात पार्टी के लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं। देशभर के लिए भी काम करना है ऐसे में हम सब मिलकर इस संबंध में बातचीत करेंगे।