ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

क्या बिहार में भी होने वाला था अतीक वाला कांड ? UP से बिहार आने वाली ट्रेन में लोड था हथियारों का जखीरा, AC बोगी में मिला ये सब

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Apr 2023 08:58:48 AM IST

क्या बिहार में भी होने वाला था अतीक वाला कांड ? UP से बिहार आने वाली ट्रेन में लोड था हथियारों का जखीरा, AC बोगी में मिला ये सब

- फ़ोटो

ARA : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद बिहार भी अलर्ट मोड पर आ गया है।  यहां भी रेलगाड़ियों और वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम ने दिल्ली से बिहार आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस से हथियारों का जखीरा बरामद किया है।


दरअसल, बिहार एसटीएफ के टीम इन दिनों यूपी में डॉन ब्रदर्स के हत्या के बाद यूपी से आने वाली ट्रेनों में छापेमारी अभियान चला रही है। ऐसे में रविवार को चिरंजीवी एक्सप्रेस जैसे ही आरा जंक्शन पर पहुंची वैसे ही एसटीएफ टीम ने ट्रेन के एसी कोच में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। वैसे ही बी वन कोच से  दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और बुलेट्स बरामद किए गए। ये लोग यात्री बनकर एसी बोगी में सफर कर रहे थे. इनके आस-पास बैठे लोगों को इसकी भनक भी नहीं थी कि उनके ही पास मौत के सामान भरे पड़े हैं। 


एसटीएफ ने तस्करों के पास से 200 बुलेट्स, दो रेगुलर रिवाल्वर (बेबली स्कॉट), एक पिस्टल और दो मोबाइल बरामद किये। एसटीएफ के अनुसार हथियार तस्कर दिल्ली से हथियार लेकर आरा पहुंचा थे। हथियारों और कारतूस को जिले के बिहिया में सप्लाई करना था। पुलिस के खुफिया ने सटीक जानकारी दी, उक्त सूचना पर पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। 


वहीं, गिरफ्तार तस्कर उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के मइल थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी मोतीचंद के पुत्र हरेराम और रायबरेली जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी बलराम सिंह के पुत्र सुमित सिंह बताये जाते हैं। पुलिस इन हथियार तस्करों की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है।  दोनों हथियार तस्कर दिल्ली स्टेशन के आसपास कुछ लोगों ने हथियार डिलीवरी करने के लिए दिये थे,जिसकी डिलीवरी जिले के बिहिया में करनी थी।


आपको बताते चलें कि,  शनिवार की रात प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाए गए गैंगस्टर अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद से यूपी से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसके साथ ही यूपी से बिहार आने वाली ट्रेनों में लगातार छापेमारी की जा रही है।